Ahmedabad: अहमदाबाद के कोविड-19 अस्पताल में आग, 8 मरीजों की मौत, पीएम मोदी ने सीएम को किया फोन
Ahmedabad, Ahmedabad Hospital fire: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में गुरुवार अहले सुबह एक अस्पताल में आग लग गई. आग की चपेट में आने से आठ मरीजों की मौत हो गई. जिस अस्पताल में हादसा हुआ उसका नाम श्रेय हॉस्पिटल है. इसे कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया था. जानकारी के मुताबिक, करीब 50 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा था.
Ahmedabad, Ahmedabad Hospital fire: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में गुरुवार अहले सुबह एक अस्पताल में आग लग गई. आग की चपेट में आने से आठ मरीजों की मौत हो गई. जिस अस्पताल में हादसा हुआ उसका नाम श्रेय हॉस्पिटल है. इसे कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया था. जानकारी के मुताबिक, करीब 50 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा था.
मरने वाले सभी मरीज कोविड पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक अस्पताल की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. आग पर काबू पा लिया गया है. इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संवेदना प्रकट की है.उन्होंने ट्वीट किया- अहमदाबाद अस्पताल की घटना दुखद है. मृतकों के परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. कामना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वो जल्द स्वस्थ हो जाएं. सीएम विजय रुपाणी और मेयर पटेल जी से मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की है. प्रसासन प्रभावितों की हर संभव मदद करेगा.
Saddened by the tragic hospital fire in Ahmedabad. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to CM @vijayrupanibjp Ji and Mayor @ibijalpatel Ji regarding the situation. Administration is providing all possible assistance to the affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2020
एएनआई के मुताबिक, अहमदाबाद सेक्टर -1 के जेसीपी राजेंद्र असारी ने बताया कि इस दुखद हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. कई सारे मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया है. घटना के कारणों की जांच कराई जाएगी.
Gujarat: Eight people have died in fire which broke out at Shrey Hospital in Ahmedabad today morning pic.twitter.com/MC2RkXpxVj
— ANI (@ANI) August 6, 2020
दो लाख रुपये मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना में मृतकों के परिजन को दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया. पीएम आपदा रोहत कोष से घायलों को भी 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा.
Fire at Shrey Hospital in Ahmedabad: PM Narendra Modi announces ex-gratia of Rs 2 Lakhs each from Prime Minister's National Relief Fund (PMNRF) to the next of kin of the deceased. Rs 50,000 to be given to those injured due to the fire. #Gujarat https://t.co/KO3WHMkgH8 pic.twitter.com/kATkBezSxx
— ANI (@ANI) August 6, 2020
शॉर्ट सर्किट से बीती रात 3 बजे आग लगी. अस्पताल प्रशासन पर आरोप है कि उन्होंने फायर ब्रिगेड को बुलाने में बहुत देर कर दी. वहीं बाकी मरीजों को निकालने में देरी हुई, क्योंकि वे कोरोना संक्रमित थे. ताजा खबर यह है कि 40 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मृतकों में तीन महिला व पांच पुरुष हैं. पुलिस के मुताबिक आग सुबह साढे तीन बजे आईसीयू में लगी और फिर फैल गई.श्रेय हॉस्पिटल अहमदाबाद के नवरंगपुरा में है.
Posted By: Utpal kant