Ahmedabad Murder: प्रेमिका के पति की गला रेतकर हत्या, कुएं में फेंका शव
घटना अहमदाबाद की है. यहां एक लड़के ने अपनी प्रेमिका के पति की गला रेतकर हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद मृत शरीर को कुएं में फेक दिया गया था, इस हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें पत्नी, पत्नी का प्रेमी और सहेली शामिल है.
Ahmedabad Murder: अहमदाबाद से एक बेहद ही दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक लड़के ने अपनी प्रेमिका के पति की गला रेतकर हत्या कर दी है. केवल यही नहीं हत्या करने के बाद मृतक के शव को कुएं में भी फेका गया ताकि, उसे खोजा न जा सके. बता दें हत्या करने वाले लड़के की उम्र 21 साल है और पुलिस ने इस मामले में अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों आरोपियों में मृतक की पत्नी, उसका प्रेमी और सहेली शामिल है.
अवैध सम्बन्ध का विरोध करने पर हत्या
पुलिस ने मृतक की पहचान मयूर लक्कड़ के नाम से की है. मयूर की उम्र 28 वर्ष थी. बता दें इस हत्या के मामले को उस समय अंजाम दिया गया जब मयूर ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच अवैध सम्बन्ध का विरोध किया. विरोध किये जाने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी और शव को कठवाडा गांव के एक खेत में बने कुएं में फेक दिया गया. निकोल पुलिस ने कृष्णनगर पुलिस के साथ मिलकर आरोपी पत्नी, प्रेमी और पत्नी की सहेली को हिरासत में ले लिया है. केवल यही नहीं पुलिस ने मयूर के शव को भी कुएं से निकाल लिया है.
10 दिन पहले दी अवैध सम्बन्ध की जानकारी
निकोल थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकता के आधार पर बात करें तो मयूर के पिता गोबर लक्कड़ ने बताया कि, मयूर ने करीबन 10 दिन पहले अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के अवैध सम्बन्ध के बारे में जानकारी दी थी. पिता ने आगे बताते हुए कहा कि मयूर एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर के तौर पर काम करता था और मिरल से उसकी शादी सा 2014 में हुई थी. मयूर और मीरल के दो बच्चे भी थे जिनकी उम्र 5 साल और 3 साल थी. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि मयूर और मिरल 10 दिन पहले राजस्थान घूमने के लिए गए हुए थे और इसी समय मयूर उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध की जानकारी दी थी. निकोल थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकता में यह भी बताया गया कि मिरल के प्रेमी मंसूरी और उसकी सहेली ख़ुशी ने मयूर को धमकी भी दी थी कि अगर वह अपनी पत्नी को नहीं छोड़ेगा तो वह उसे जान से मार देंगे.
5 जनवरी को हुई आखिरी बार बात
गोबर लक्कड़ ने पुलिस को आगे बताते हुए कहा कि मयूर से आखिरी बार उनकी बात 5 जनवरी की शाम को हुई थी था. मयूर ने उनसे कहा था कि वह अपने दो बच्चों के साथ अपने पैतृक गांव विर्डी जा रहा है और मिरल ने उनके साथ आने से मना कर दिया है. बाद में मयूर का फोन स्विच ऑफ हो गया. गोबर ने मिरल को फोन किया जिसका फोन खुशी ने रिसीव किया. उसने कथित तौर पर उसे बताया कि मयूर बिना किसी को बताए कहीं चला गया है. 6 जनवरी को गोबर अन्य रिश्तेदारों को अपने साथ लेकर मयूर के घर कृष्णानगर उसका पता लगाने पहुंचा. उनके पहुंचने पर, मिरल ने नाटक करना शुरू किया कि वह नहीं जानती कि मयूर कहां गया है. जब मैं अपने दोनों पोतों को देखकर रोने लगा, तब मिरल ने मुझे यह कहकर सांत्वना दी कि मयूर जल्द ही लौट आएगा.
कृष्णनगर पुलिस से किया संपर्क
गोबर लक्कड़ ने अपने लापता बेटे मयूर लक्कड़ का पता लगाने के लिए कृष्णनगर पुलिस से संपर्क किया. गोबर के तरफ से प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने मंसूरी और ख़ुशी से पूछताछ करनी शुरू कर दी. पूछताछ करने पर वे दोनों टूट गए और पुलिस के सामने सभी बातों का खुलासा कर दिया. अपने खुलासे में उन्होंने बताया कि उन्होंने मयूर की हत्या कर दी है. इसके बाद निकोल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच भी शुरू कर दी. निकोल इंस्पेक्टर केडी जाट ने बताया कि मिरल के बाद मंसूरी मयूर से मिलने आया था और खुशी ने उसे बताया कि वह अपने माता-पिता के घर जा रहा है.
5 जनवरी की शाम की गयी हत्या
केडी जाट ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 5 जनवरी की शाम को, मंसूरी मिरल के साथ अपने रिश्ते के मामले को सुलझाने के बहाने मयूर को काठवाड़ा ले गया. मंसूरी उसे एक सुनसान जगह पर ले गया और उसका गला तब तक काटा जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया. बाद में उसने मयूर के शव को काठवाड़ा में एक खेत पर मौजूद एक कुएं में फेंक दिया. जाट ने आगे बताते हुए कहा कि मिरल की मुलाकात मंसूरी से खुशी ने करवाई थी. मयूर की हत्या करने के बाद तीनों ने मिलकर सबूत मिटाने के मकसद से उसके शव को कुएं में फेक दिया. बता दें पुलिस ने इन तीनों को ही हिरासत में ले लिया है और इनके खिलाफ हत्या का मामला भी फर्ज कर दिया है.