AI: देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) को बढ़ावा देने में अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट मदद करेगा. इस बाबत डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के तहत इंडिया एआई ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ समझौता किया है. देश के एआई मिशन को आगे बढ़ाने में यह समझौता मददगार साबित होगा. समझौते के तहत देश में 5 लाख छात्रों, शिक्षकों, सरकारी अधिकारियों, महिला उद्यमियों और अन्य लोगों को वर्ष 2026 तक एआई में दक्ष बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. देश के टियर 2 और टियर 3 शहरों में ग्रामीण एआई इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना होगी और इसके तहत एक लाख एआई इनोवेटर्स तैयार किया जाएगा.
देश के 10 राज्यों में 20 नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में एआई प्रोडक्टिविटी लैब का गठन होगा और 20 हजार शिक्षकों को एआई की ट्रेनिंग और देश के 200 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के एक लाख छात्रों को एआई में फाउंडेशन कोर्स मुहैया कराया जायेगा. माइक्रोसॉफ्ट के रिसर्च के क्षेत्र के अनुभव का उपयोग कर क्रिटिकल सेक्टर में एआई आधारित प्रणाली के विकास को प्राथमिकता मिलेगी. समझौते के तहत माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर हब प्रोग्राम के लिए इंडिया एआई मिशन के एक हजार स्टार्टअप को कई तरह की मदद दिया जाना है. भारत की भाषाई विविधता के अनुसार एआई का फाउंडेशन कोर्स तैयार होगा.
देश को एआई हब बनाना है लक्ष्य
इंडिया एआई मिशन के सीईओ अभिषेक सिंह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य देश को एआई के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है. उद्योग जगत, शिक्षण संस्थान के सहयोग के जरिये देश में एआई के क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा देना है. माइक्रोसॉफ्ट के साथ भागीदारी के तहत स्किलिंग, इनोवेशन को गति मिलेगी. एआई के क्षेत्र में 5 लाख लोगों को ट्रेनिंग देने से महत्वपूर्ण क्षेत्र में एआई संबंधी प्रणाली का विकास होगा और देश में एआई इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी. साथ ही इस क्षेत्र में स्टार्टअप को भी कई तरह की सेवा मुहैया करायी जायेगी. स्टार्ट के विकास से आर्थिक विकास की गति तेज होगी.
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रेसिडेंट पुनीत चंडोक ने कहा कि भारत उभरती तकनीक के मामले में आगे बढ़ रहा है और खुशी की बात है कि इसमें माइक्रोसॉफ्ट सहयोग देगा. 5 लाख लोगों को ट्रेनिंग देने, एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना और एआई प्रोडक्टिविटी लैब बनाने से एआई तक आम लोगों की पहुंच सुनिश्चित होगी और एआई इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा. एआई तकनीक से लोगों को कई तरह की सुविधाओं का लाभ मिलेगा. खासकर ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को नये क्षेत्र में काम करने का मौका मिलेगा और यह सभी के लिए सतत भविष्य की नींव रखने में कारगर होगा.