Loading election data...

तमिलनाडु : जयललिता पर अन्नामलाई के बयान को लेकर भाजपा-अन्नाद्रमुक में तकरार, प्रस्ताव पारित

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता को उनके समर्थक उन्हें ‘इधाया देवम’ बुलाते थे, जिसका अर्थ दिलों की देवी होता है. यह पहली बार है, जब अन्नाद्रमुक ने इतने कड़े शब्दों में अन्नामलाई की निंदा की है और उनके खिलाफ एक प्रस्ताव भी पारित किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2023 5:23 PM
an image

चेन्नई : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के प्रमुख अन्नामलाई के कथित बयान को लेकर अन्नाद्रमुक और भाजपा के रिश्तों में खटास आती दिखाई दे रही है. अन्नाद्रमुक के महासचिव के पलानीस्वामी ने मंगलवार को आक्रोश प्रकट करते हुए अन्नामलाई के गैर-जिम्मेदाराना और अपरिपक्व बयान के लिए उन पर निशाना साधा. पलानीस्वामी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बदनीयती के साथ दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता पर आरोप लगाया.

अन्नामलाई का गैर-जिम्मेदाराना बयान

अन्नाद्रमुक की नेता जयललिता की आलोचना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पार्टी के महासचिव के पलानीस्वामी ने कहा कि अन्नामलाई का बयान गैर-जिम्मेदाराना और राजनीतिक अनुभव व परिपक्वता से रहित है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने यहां पत्रकारों से कहा कि पार्टी के जिला सचिवों ने क्रांतिकारी नेता और ‘इधाया देवम’ की प्रतिष्ठा को योजनाबद्ध तरीके से धूमिल करने के लिए अन्नामलाई के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है.

Also Read: जस्टिस अरुमुघस्वामी आयोग जयललिता की मौत पर सरकार को सौंपी रिपोर्ट, भतीजा-भतीजी ने जताया हालात पर संदेह

तमिलनाडु में जयललिता को इधाया देवम कहते हैं समर्थक

बता दें कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता को उनके समर्थक उन्हें ‘इधाया देवम’ बुलाते थे, जिसका अर्थ दिलों की देवी होता है. यह पहली बार है, जब अन्नाद्रमुक ने इतने कड़े शब्दों में अन्नामलाई की निंदा की है और उनके खिलाफ एक प्रस्ताव भी पारित किया है.

Exit mobile version