कांग्रेस कार्यसमिति में तीन प्रस्ताव पारित, जानें, कब होगा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

CWC Meeting: कांग्रेस महासचिव श्री वेणुगोपाल ने कहा कि इससे पहले बड़े पैमाने पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2021 6:05 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शनिवार को तीन प्रस्ताव पारित किये गये. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पार्टी ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों, बढ़ती महंगाई और गंभीर कृषि संकट के अलावा भारत के किसानों पर हो रहे द्वेषपूर्ण हमलों पर प्रस्ताव पास किया. केसी वेणुगोपाल ने बताया कि अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

कांग्रेस महासचिव श्री वेणुगोपाल ने कहा कि इससे पहले बड़े पैमाने पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. इसमें जमीन से जुड़े कार्यकर्ता से लेकर शीर्ष स्तर के नेता तक शामिल होंगे. सभी स्तर के कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी की विचारधारा, उसकी नीतियों के बारे में बताया जायेगा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं, जमीनी स्तर तक संवाद, चुनाव प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही उन्हें बताया जायेगा कि किस तरह से वर्तमान सरकार की विफलताओं को लोगों तक पहुंचायें और सरकार ने जो दुष्प्रचार फैला रखा है, उसका प्रतिकार कैसे करें.

राजस्थान के मंत्री का कपिल सिब्बल पर हमला

राजस्थान के मंत्री रघु शर्मा ने कार्यसमिति की बैठक के बाद सीनियर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर हमला बोला. उन्होंने पूछा कि क्या ऐसी बातों से कांग्रेस मजबूत होगी? रघु शर्मा ने पूछा कि जो बातें आपको पार्टी आलाकमान से करनी चाहिए थी, आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कही. आपके ऐसे व्यवहार से पार्टी मजबूत होगी? उन्होंने कहा कि अनुशासन महत्वपूर्ण होता है.

Also Read: कांग्रेस कार्यसमिति में सोनिया गांधी- मैं फुलटाइम अध्यक्ष, राहुल बोले- अध्यक्ष बनने पर विचार करूंगा

रघु शर्मा ने कहा कि जो भी करने की जरूरत है, वह पार्टी हाईकमांड करेगा. अगर कोई व्यक्ति सड़क पर खड़े होकर चिल्लाता है या अपने विचार रखता है, तो उससे हमें कोई लेना देना नहीं है. पार्टी में किसी भी सुधार के लिए आपको पार्टी के प्लेटफॉर्म पर अपनी आवाज उठानी चाहिए. पार्टी हाईकमान के सामने अपनी बात रखनी चाहिए. यदि आप खुद को पार्टी के अनुशासन से ऊपर समझते हैं, तो यह बिल्कुल सही नहीं है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version