AIIMS दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया को मिल सकता है 3 महीने का सेवा विस्तार, जानें पूरा मामला

एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया को तीन महीने का विस्तार मिलने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार शीर्ष निर्णय लेने वाले अधिकारियों ने डॉ. गुलेरिया के एम्स निदेशक के रूप में विस्तार के संबंध में सहमति व्यक्त की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2022 9:22 AM

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) को तीन महीने का विस्तार मिलने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, शीर्ष निर्णय लेने वाले अधिकारियों ने डॉ. गुलेरिया के एम्स निदेशक के रूप में विस्तार के संबंध में सहमति व्यक्त की है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से और नामों के लिए कहा है. आपको बता दें कि डॉक्टर रणदीप गुलेरिया को पहले ही ती महीने का सेवा विस्तार मिल चुका है.

खोज-सह-चयन समिति ने शॉर्टलिस्ट किया नाम

सूत्रों ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि खोज-सह-चयन समिति की ओर से शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद पहले दिए गए नामों पर विचार नहीं किया जाएगा. खोज-सह-चयन समिति ने पहले डॉक्टरों के तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया था, जिन्हें संस्थान के निकाय की ओर से अनुमोदित किया गया था और इन्हें एसीसी को अनुमोदन के लिए भेजा गया था. पहले अनुशंसित डॉक्टरों के नाम एंडोक्रिनोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. निखिल टंडन, एम्स ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख डॉ. राजेश मल्होत्रा और एम्स, दिल्ली में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में प्रोफेसर डॉ. प्रमोद गर्ग हैं.


डॉ. रणदीप गुलेरिया का तीन महीने पहले भी हुआ था सेवा विस्तार

आधिकारिक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘एसीसी के सक्षम प्राधिकार ने मौजूदा प्रस्ताव को लौटाने और ज्यादा नामों वाली सूची विचार के लिए एसीसी के पास भेजने का निर्देश दिया था.’ आपको बता दें कि डॉ. गुलेरिया को 28 मार्च, 2017 को पांच साल के लिए एम्स, नई दिल्ली का निदेशक बनाया गया था. उनका कार्यकाल 24 मार्च को खत्म होना था, लेकिन उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया था.

Also Read: Coronavirus In India: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में मिले 12,249 मरीज, 13 की मौत

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version