AIIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा-देखिए मैं काम पर हूं, पहले दिन ही लगवाई थी वैक्सीन…

Dr Randeep Guleria, AIIMS : AIIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया कोरोना का वैक्सीन लेने के बाद पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने आजतक से बातचीत में अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मैं वैक्सीन लेने के बाद पूरी तरह स्वस्थ हूं और अपना काम कर रहा हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2021 1:23 PM

AIIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया कोरोना का वैक्सीन लेने के बाद पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने आजतक से बातचीत में अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मैं वैक्सीन लेने के बाद पूरी तरह स्वस्थ हूं और अपना काम कर रहा हूं.

डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अगर आप कोई दवा लेते हैं तो कुछ एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि रिएक्शन तो पैरासिटामोल जैसी साधारण दवा से भी हो सकता है, इसलिए डरने या घबराने की जरूरत नहीं है.

कोरोना वायरस ने हमारे जीवन को एक तरह से रोक कर रख दिया है, अगर हमें अपना जीवन सामान्य करना है तो हर किसी को सामने आकर वैक्सीन लगवाना चाहिए. वैक्सीन लगने से कोरोना वायरस का डर खत्म होगा और बच्चे स्कूल जा पायेंगे, साथ ही देश में सबकुछ सामान्य होगा.

Also Read: UP में Corona Vaccine लगने के अगले दिन ही हुई वार्ड बॉय की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

गौरतलब है कि एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने वैक्सीनेशन के पहले दिन 16 जनवरी को वैक्सीन लगवाया था और वे पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन से घबराने की जरूरत नहीं यह हमारे जीवन को सामान्य बनायेगा.

आज दिल्ली में टीकाकरण का दूसरा दिन है. पहले दिन निर्धारित लक्ष्य से आधे लोगों ने ही टीका लगवाया था. दरअसल देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर जमकर राजनीति हो रही है और ऐसे-ऐसे बयान आ रहे हैं, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति बन रही है, हालांकि देश में अभी भी कहीं से वैक्सीन लगने के बाद किसी गंभीर दुष्परिणाम की सूचना नहीं मिली है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version