17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AIIMS निदेशक रणदीप गुलेरिया का बयान, 2023 तक कोरोना के खात्मे की घोषणा कर सकता है WHO

एम्स (AIIMS) के निदेशक रणदीप गुलेरिया (randeep guleria) की कोराना वायरस पर लिखी पुस्तक टिल वी विन (Till WE win) ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक उम्मीद की किरण दिखायी है. न्यूज 18 से बात करते हुए जब उनसे टीका संरक्षण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का टीका कम से कम से एक साल के लिए सुरक्षा देगा. हो सकता है यह नौ महीने तक भी सुरक्षा दे सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन एक बड़ी आबादी को सुरक्षा देगा साथ ही यह कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने का काम करेगा.

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की कोराना वायरस पर लिखी पुस्तक टिल वी विन ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक उम्मीद की किरण दिखायी है. न्यूज 18 से बात करते हुए जब उनसे टीका संरक्षण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का टीका कम से कम से एक साल के लिए सुरक्षा देगा. हो सकता है यह नौ महीने तक भी सुरक्षा दे सकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन एक बड़ी आबादी को सुरक्षा देगा साथ ही यह कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने का काम करेगा.

हालांकि एम्स निदेशक ने कहा कि मैं कोविड-19 को खत्म होते नहीं देखता हूं. यह महामारी इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी. हो सकता है यह ज्यादा घातक बीमारी नहीं रहे. पर उन्होंने उम्मीद जतायी की 2023 तक कोरोना का संक्रमण कम हो जायेगा. यह भी हो सकता है कि इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन इस महामारी के खत्म होने की घोषणा कर दे. टिल वी विन’ के सह-लेखक, डॉ गगनदीप कंग ने कहा कि हम 2019 में कभी पीछे नहीं लौट पायेंगे. “हम अब से लगभग दो साल आगे का समय देख रहे हैं, जब स्थिति पहले की तरह सामान्य हो जायेगी.

देश और दुनिया में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दुनिया भर में इस महामारी ने अब तक करोड़ों को अपनी चपेट ले लिया है. लाखों की संख्या में लोगों की मौत हुई है. हालांकि इस बीच अच्छी खबर है कि भारत, अमेरिका सहित कई देशों ने कोरोना वैक्सीन पर अच्छा काम कर लिया है और उनका रिजल्ट भी बेहतर आया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर में या जनवरी तक कोरोना का वैक्सीन बनकर तैयार हो जाएगा.

Also Read: नाक में ही मारा जाएगा कोरोना वायरस? ब्रिटेन ने बनाया ऐंटिकोरोना नेजल स्प्रे

इस बीच ब्रिटेन ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक बड़ी सफलता हासिल कर ली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन ने एक ऐसा नेजल स्प्रे बनाया है जिससे कोरोना का वायरस नाक में ही मारा जाएगा. स्प्रे कोरोना वायरस को शरीर में प्रवेश करने ही नहीं देगा. वैज्ञानिकों ने बताया, जैसे ही कोरोना का वायरस नाक अंदर प्रवेश करेगा. उसपर दवा की एक परत चढ़ जाएगी. जिससे वायरस कोशिकाओं के साथ नहीं चिपक पाएगा और छींक आने पर वायरस बाहर चला जाएगा.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें