AIIMS Nurse Strike: कोरोना महामारी के बीच अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गईं AIIMS की नर्स, बढ़ेगी मरीजों की परेशानी
AIIMS Nurse Strike: राजधानी दिल्ली में आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AMIIS) की नर्स हड़ताल पर चली गयी हैं. AMIIS की नर्स यूनियन छठां वेतन आयोग समेत कई मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गयी हैं.
AIIMS Nurse Strike: राजधानी दिल्ली में आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AMIIS) की नर्स हड़ताल पर चली गयी हैं. AMIIS की नर्स यूनियन छठां वेतन आयोग समेत कई मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गयी हैं. नर्स यूनियन ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाएंगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
#WATCH Members of AIIMS Nurses Union in Delhi sit on an indefinite strike over redressal of their demands, including that related to 6th Central Pay Commission pic.twitter.com/pHG1k3vVaI
— ANI (@ANI) December 15, 2020
एम्स नर्स यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि हमारा संघ प्रशासन के साथ बातचीत के लिए तैयार है. हम मरीजों के लिए बुरा महसूस कर रहे हैं लेकिन हम असहाय हैं क्योंकि हमारी मांग पूरी नहीं हुई है. हमने एक महीने पहले हड़ताल का नोटिस दिया था, लेकिन तब भी प्रशासन ने हमारी मांगों को नहीं सुना.
वहीं AMIIS के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने हड़ताल खत्म करने की अपील की है. उन्होंने हड़ताल का ऐलान करने वाले नर्स यूनियन से अपील की है कि वे कोरोना महामारी के समय ऐसा न करें. बता दें कि AMIIS की नर्स यूनियन कुल 23 मांगों को लेकर यह प्रदर्शन कर रही हैं. एम्स नर्सिंग एसोसिएशन का कहना है कि उनकी 23 मांग में से एक भी मांग पूरी नहीं की गई है.करीब 5,000 नर्स आज से हड़ताल पर चले गए हैं जिससे इस अस्पताल में रोगी देखभाल सेवाएं बाधित भी हो रही है.
बता दें कि इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन IMA 11 दिसंबर को हड़ताल बुलाया था. एसोसिएशन आयुर्वेद डॉक्टरों को ब्रिज कोर्स कराकर ऑपरेशन की अनुमति देने का विरोध पर ये पड़ताल बुलाया था. मामलू हो कि केंद्र सरकार का हाल का फैसला कि आयुर्वेद के डॉक्टर्स भी अब सर्जरी कर सकेंगे. IMA का मानना है कि सरकार के इस फैसले से मिक्सोपैथी को बढ़ावा मिलेगा.