Central Vista Project: पीएम नरेंद्र मोदी के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने से भड़के असदुद्दीन ओवैसी
Central Vista Project: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले संसद भवन के निर्माण स्थल का जायजा लेने जाते हैं, तो यह गलत है. विधायिका में कार्यपालिका का हस्तक्षेप है.
नयी दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल दिया है. हैदराबाद की पार्टी AIMIM के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले नये संसद भवन के निर्माण स्थल पर कैसे चले गये? उनका अकेले वहां जाना संविधान का उल्लंघन है. यह पूरी तरह से गलत है.
AIMIM चीफ ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजमेंट में कहा है कि संसद संविधान का मूल आधार है. सत्ता के विकेंद्रीकरण का सिद्धांत कहता है कि न्यायपालिका या विधायिका के काम में कभी भी कार्यपालिका हस्तक्षेप नहीं कर सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यपालिका का हिस्सा हैं.
As per SC judgment, Parliament is the basic structure of the Constitution. The Theory of Separation of Powers says the executive can't interfere in the activities of the judiciary or legislature. PM Modi is a part of that executive: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi (1/2) pic.twitter.com/i63DqZNjLP
— ANI (@ANI) September 27, 2021
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अकेले संसद भवन के निर्माण स्थल का जायजा लेने के लिए जाते हैं, तो यह मेरे हिसाब से गलत है. यह विधायिका के कार्यों में कार्यपालिका का हस्तक्षेप है. पेशे से बैरिस्टर और लोकसभा के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष संसद के कस्टोडियन हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोकसभा के स्पीकर क्यों नहीं थे? पीएम मोदी को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) के निरीक्षण के लिए अकेले नहीं जाना चाहिए था.
Also Read: PM नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण स्थल का अचानक किया दौरा, 1 घंटे रुक कर लिया काम का जायजा
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की तीन दिन की यात्रा से लौटने के बाद रविवार की रात को अचानक सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निरीक्षण के लिए पहुंच गये थे. वहां जाकर उन्होंने नये संसद के निर्माणाधीन भवन के बारे में प्रोजेक्ट इंजीनियर से विस्तार से जानकारी ली. पीएम मोदी ने वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ बातचीत भी की.
Posted By: Mithilesh Jha