उदयपुर मर्डर पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिया ये बयान, जयपुर से अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल के मर्डर पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. दूसरी तरफ, कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जयपुर से अतिरिक्त पुलिस बल को उदयपुर भेजा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2022 8:30 PM
an image

उदयपुर में एक युवक की गला रेतकर हत्या किये जाने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का बयान आ गया है. उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. असदुद्दीन ओवैसी ने हिंदी और अंग्रेजी में ट्वीट किया.

AIMIM के चीफ ने किये कई ट्वीट

हिंदी में किये गये ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘उदयपुर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है. ऐसी हत्या को कोई डिफेंड नहीं कर सकता. हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है कि किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने का हक नहीं है. हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है.’

Also Read: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर राजस्थान के उदयपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, इंटरनेट सेवा बंद
असदुद्दीन ओवैसी बोले- सख्त कार्रवाई करे सरकार

एक और ट्वीट में ओवैसी ने लिखा, ‘हमारी सरकार से मांग है कि वो मुजरिमों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लें. विधि शासन को कायम रखना होगा.’ इन दो ट्वीट से पहले अंग्रेजी में उन्होंने जो ट्वीट किया है, उसमें कहा गया है कि राजस्थान के उदयपुर में हुई बर्बर हत्या की मैं निंदा करता हूं. मेरी सरकार से मांग है कि वह दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे.’


कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या

बता दें कि उदयपुर में एक टेलर, जिसका नाम कन्हैयालाल था, की सिर्फ इसलिए गला काटकर हत्या कर दी गयी, क्योंकि उसने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. मंगलवार को दिन दहाड़े उदयपुर में उसकी गला काटकर हत्या कर दी गयी. कन्हैयालाल की हत्या करने के बाद दो लोगों ने इसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया.

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर

कन्हैयालाल की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों ने वीडियो में अपना नाम भी बताया है. एक का नाम मोहम्मद रियाज अंसारी और दूसरे का नाम मोहम्मद गौस है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. पूरे मामले की तहकीकात होगी और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जायेगी.

इंटरनेट बंद, सुरक्षा कड़ी

इस बीच, उदयपुर जिला में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गयी है. जयपुर से एडीजीपी, एक एसपी और 600 अतिरिक्त पुलिस बल को उदयपुर में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए भेजा गया है. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा है कि उदयपुर मर्डर केस के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.

Exit mobile version