असदुद्दीन ओवैसी का सवाल, पेगासस पर संसद में बहस कराने से क्यों डर रही सरकार, ऐसा क्या है जो छिपा रही?

एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आज मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर जबरदस्त हमला बोला और कहा कि सरकार पेगासस (Pegasus) पर संसद (Parliament) में बहस कराने से क्यों डर रही है?

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2021 4:02 PM

एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आज मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर जबरदस्त हमला बोला और कहा कि सरकार पेगासस (Pegasus) पर संसद (Parliament) में बहस कराने से क्यों डर रही है? आखिर ऐसा क्या है जिसे मोदी सरकार छिपा रही है? हम यह चाहते हैं संसद चले लेकिन सरकार संसद को चलाना नहीं चाहती है.

सरकार सिर्फ बिल को पास कराना चाहती है, क्या यही लोकतंत्र है? सरकार विपक्ष को अपनी बात रखने का मौका नहीं दे रही है. हमें अपनी बात कहने का मौका ही नहीं मिल रहा है.


असंवैधानिक है ट्रिपल तलाक कानून

असदुद्दीन ओवैसी ने तीन तलाक को रोकने के लिए बनाये गये कानून को असंवैधानिक करार दिया और कहा कि इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है. असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि यह मुसलमानों को बदनाम करने वाला कानून है और समानता के खिलाफ है.

ओवैसी का कहना है कि क्या मोदी सरकार केवल मुस्लिम महिलाओं का अधिकार दिवस मनायेगी? हिंदू, दलित और ओबीसी महिलाओं को सशक्त करने और उनके अधिकारों के बारे में मोदी सरकार बात क्यों नहीं करती.

ओवैसी ने कहा कि ट्रिपल तलाक कानून की वजह से मुस्लिम महिलाओं का और अधिक शोषण होगा और उनकी समस्याएं और बढ़ेंगी. इस कानून के तहत केवल मामले दर्ज किये जायेंगे और महिलाओं को कोई न्याय नहीं मिलेगा. सच्चाई यह है कि इस कानून को मुसलमानों ने स्वीकार ही नहीं किया है.

यूपी चुनाव में आजमा रहे हैं भाग्य

एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं. ओवैसी के चुनावी मैदान में उतरने से सपा के लिए मुसीबत हो सकती है क्योंकि अभी मुसलमान वोटर सपा के साथ हैं, लेकिन ओवैसी को आने से मुस्लिम वोट बंटेगा.

Also Read: ‘नरेंद्र मोदी के अलावा नीतीश कुमार भी PM मैटेरियल’, JDU मीटिंग में उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version