असदुद्दीन ओवैसी का सवाल, पेगासस पर संसद में बहस कराने से क्यों डर रही सरकार, ऐसा क्या है जो छिपा रही?
एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आज मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर जबरदस्त हमला बोला और कहा कि सरकार पेगासस (Pegasus) पर संसद (Parliament) में बहस कराने से क्यों डर रही है?
एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आज मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर जबरदस्त हमला बोला और कहा कि सरकार पेगासस (Pegasus) पर संसद (Parliament) में बहस कराने से क्यों डर रही है? आखिर ऐसा क्या है जिसे मोदी सरकार छिपा रही है? हम यह चाहते हैं संसद चले लेकिन सरकार संसद को चलाना नहीं चाहती है.
सरकार सिर्फ बिल को पास कराना चाहती है, क्या यही लोकतंत्र है? सरकार विपक्ष को अपनी बात रखने का मौका नहीं दे रही है. हमें अपनी बात कहने का मौका ही नहीं मिल रहा है.
Why is govt afraid of debating on 'Pegasus' in Parliament? What do you want to hide? We're willing to run the Parliament but you (govt) don't want that. You only want to pass Bills. Is that Democracy? We're not getting a chance to put forth our views: AIMIM chief Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/dFARGz40ti
— ANI (@ANI) August 1, 2021
असंवैधानिक है ट्रिपल तलाक कानून
असदुद्दीन ओवैसी ने तीन तलाक को रोकने के लिए बनाये गये कानून को असंवैधानिक करार दिया और कहा कि इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी है. असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि यह मुसलमानों को बदनाम करने वाला कानून है और समानता के खिलाफ है.
ओवैसी का कहना है कि क्या मोदी सरकार केवल मुस्लिम महिलाओं का अधिकार दिवस मनायेगी? हिंदू, दलित और ओबीसी महिलाओं को सशक्त करने और उनके अधिकारों के बारे में मोदी सरकार बात क्यों नहीं करती.
ओवैसी ने कहा कि ट्रिपल तलाक कानून की वजह से मुस्लिम महिलाओं का और अधिक शोषण होगा और उनकी समस्याएं और बढ़ेंगी. इस कानून के तहत केवल मामले दर्ज किये जायेंगे और महिलाओं को कोई न्याय नहीं मिलेगा. सच्चाई यह है कि इस कानून को मुसलमानों ने स्वीकार ही नहीं किया है.
यूपी चुनाव में आजमा रहे हैं भाग्य
एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं. ओवैसी के चुनावी मैदान में उतरने से सपा के लिए मुसीबत हो सकती है क्योंकि अभी मुसलमान वोटर सपा के साथ हैं, लेकिन ओवैसी को आने से मुस्लिम वोट बंटेगा.
Also Read: ‘नरेंद्र मोदी के अलावा नीतीश कुमार भी PM मैटेरियल’, JDU मीटिंग में उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा
Posted By : Rajneesh Anand