Loading election data...

BJP नेता के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार, कहा- अंतराराष्ट्रीय राजनीति के बारे में उन्हें नहीं कोई जानकारी

AIMIM Like Taliban of Karnataka Remark भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि के बयान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने मंगलवार को पलटवार किया है. भाजपा नेता सीटी रवि पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनका बयान बचकाना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2021 7:14 PM

AIMIM Like Taliban of Karnataka Remark भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि के बयान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने मंगलवार को पलटवार किया है. भाजपा नेता सीटी रवि पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनका बयान बचकाना है, वह अंतरराष्ट्रीय राजनीति (International Politics) के बारे में कुछ नहीं जानते हैं.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल करते हुए कहा कि भाजपा गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत तालिबान पर प्रतिबंध लगाएगी.

दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि (BJP Leader CT Ravi) ने कहा कि एआईएमआईएम कर्नाटक में तालिबान की तरह है. तालिबान के मुद्दे एआईएमआईएम और एसडीपीआई के मुद्दे दोनों ही एक जैसे हैं. कलबुर्गी में तालिबान को मंजूर नहीं किया जाएगा.

Also Read: जलियांवाला बाग के नए स्वरूप पर बोले कैप्टन अमरिंदर- अच्छा काम हुआ, राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल

Next Article

Exit mobile version