बजट सत्र से पहले ओवैसी ने कृषि कानूनों से लेकर अल्पसंख्यक मामलों पर मोदी सरकार के सामने रखी ये मांग
AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शुक्रवार को संसद के बजट सत्र से पहले दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक हिस्सा लिया.
AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शुक्रवार को संसद के बजट सत्र से पहले दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक हिस्सा लिया. इस बैठक में उन्होंने लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश चीनी घुसपैठ, तीन कृषि कानूनों और अल्पसंख्यक मामलों को उठाया. उन्होंने ट्वीट किया कि चीनी घुसपैठ एक संवेदनशील है मुद्दा है और इस पर कोई चर्चा नहीं हो सकती यह कहना गलत है.
THREAD: Attended all party meeting held by @loksabhaspeaker. I raised 3 issues: China & our territory, 3 farm laws and minority affairs
CHINA: I demanded that a discussion be held on continuous Chinese intrusions on our territories in Sikkim, Ladakh & Arunachal [1/n]
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 29, 2021
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमने मीडिया में चीनी घुसपैठ कई चित्र और रिपोर्ट देखी हैं और संसद के सदस्यों के रूप में, हमें सरकार से जवाब मांगने का अधिकार है. ओवैसी ने कहा, ‘जब से मैं निर्वाचित हुआ हूं, अल्पसंख्यक मामलों पर केवल एक ही चर्चा हुई है. मैंने इस सत्र में चर्चा की मांग की. मैं ध्यान प्रस्ताव के लिए या 193 के तहत नोटिस भेजूंगा. “
नये कृषि कानूनों पर AIMIM चीफ ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने पहले ही मांग किया था कि इन कानूनों को स्थायी समिति के पास भेजा जाए पर ऐसा नहीं किया गया. वहीं बता दें कि नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सद्भावना दिवस मनायेंगे और दिनभर उपवास रखेंगे. किसान नेताओं ने दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने देश के लोगों से किसानों के साथ जुड़ने की अपील की. किसान नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है.