असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान में अपनी पार्टी को लॉन्च करने का किया एलान, बोले- AIMIM लड़ेगी विधानसभा चुनाव
Asaduddin Owaisi in Jaipur आईएएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को राजस्थान में अपनी पार्टी को लॉन्च करने का एलान किया है. जयपुर में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी. बता दें कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में संपन्न कराया जाएगा.
AIMIM President Asaduddin Owaisi in Jaipur आईएएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को राजस्थान में अपनी पार्टी को लॉन्च करने का एलान किया है. जयपुर में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी. बता दें कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में संपन्न कराया जाएगा.
असुदद्दीन ओवैसी ने कहा कि आईएएमआईएम की राजस्थान इकाई की औपचारिक शुरूआत जल्द ही कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने यह फैसला लिया है कि हम राजस्थान में अपनी पार्टी को लॉन्च करेंगे और यहां पर शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि एक से डेढ़ महीने के अंदर औपचारिक तौर पर पार्टी को लॉन्च किया जाएगा और हम राजस्थान में जिम्मेदार लोगों से बातचीत करेंगे उनसे चर्चा करेंगे. साथ ही बहुत से लोगों को जोड़ने की कोशिश करेंगे और इस सब के बाद पार्टी का काम शुरू हो जायेगा.
We have decided to launch our party in Rajasthan in the next 1-1.5 months. Since we are launching the party in the state, we will definitely contest the next Assembly elections: AIMIM President Asaduddin Owaisi in Jaipur pic.twitter.com/X6OfzLfILd
— ANI (@ANI) November 15, 2021
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति और कितनी सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में असुदद्दीन ओवैसी ने कहा कि जाहिर है पार्टी को लॉन्च करेंगे तो चुनाव लड़ने के लिए करेंगे. मगर अभी तो लॉन्च होने दीजिए. हम अभी तो उत्तर प्रदेश के चुनाव में व्यस्त हैं. एक डेढ़ महीने के अंदर सही तस्वीर सामने आ जायेगी.
Also Read: नवाब मलिक ने बताया महाराष्ट्र दंगों के पीछे किसका हाथ, BJP नेता आशीष शेलार, अनिल बोंडे की भूमिका पर उठाए सवाल