24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AIIMS ऋषिकेश से जल्द शुरू होगी Air Ambulance सर्विस, एयर लिफ्ट होकर पहुंचेगे गंभीर मरीज

AIIMS Rishikesh: एम्स ऋषिकेश से एयर एम्बुलेंस सुविधा जल्द ही चालू होने जा रही है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.

AIIMS Rishikesh: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश से एयर एम्बुलेंस सुविधा जल्द ही चालू होने जा रही है. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) के 49वें राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि एयर एम्बुलेंस जल्द ही चालू होने जा रही हैं.

अगले कुछ हफ्तों में अनुरोध प्रस्ताव किया जाएगा आमंत्रित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एम्स, ऋषिकेश के लिए अगले कुछ हफ्तों में अनुरोध प्रस्ताव आमंत्रित किया जाएगा, ताकि हेलीकॉप्टरों को जीवन बचाने के लिए सेवा में लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि हम हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं (HEMS) के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ काम कर रहे हैं. सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को समय रहते राजमार्गों से सीधे अस्पताल पहुंचाने के पहले केंद्र के तौर पर हम एम्स ऋषिकेश को ले रहे हैं.

मंत्रालय ने हेलीकॉप्टरों के उपयोग का दिया था प्रस्ताव

पिछले महीने, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दुर्घटना पीड़ितों को समय पर चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के लिए हेलीकॉप्टरों के उपयोग का प्रस्ताव दिया था. मंत्रालय ने अपनी प्रायोगिक परियोजना के लिए, एयर ऑपरेटर से रुचि पत्र आमंत्रित किये थे, जो एम्स ऋषिकेश स्थित हेलीपैड से एयर एम्बुलेंस की भूमिका के लिए एकल-इंजन या दो-इंजन वाले हेलीकॉप्टर की पेशकश 6 महीने की अवधि के लिए कर सकते हैं.

घायलों को समय से पहुंचाया जा सकेगा अस्पताल

इस हेलीकॉप्टर का उपयोग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को समय से अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जाएगा, ताकि उनकी जान बचाई जा सके. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर प्रतिदिन 20 मिनट के रिस्पांस टाइम के साथ सूर्योदय से सूर्यास्त तक स्टैंड बाई सर्विस पर रहेगा.

Also Read: Twitter पर स्वाति मालीवाल का बड़ा हमला, बोलीं- खुलेआम बिक रहे बच्चियों के वीडियो, बताई कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें