कोरोना वारियर्स को कल फूलों की वर्षा कर सम्मान देंगे वायु सेना के विमान
कोरोना वारियर्स के प्रयासो और बलिदान में रविवार यानी कल भारतीय वायु सेना के विमान देश में कई स्थानों पर पलाईपास्ट करेंगे. वायु सेना द्वारा किए जाने वाले फ्लाईपास्ट के गवाह भारत के उत्तरी से दक्षिणी क्षेत्र और पूर्वी से पश्चिमी छोरों पर में मौजूद सभी बन सकेंगे.इसके साथ ही 46 ICG जहाज 7516 किमी के समुद्र तट पर रौशनी से नहायेंगे
नयी दिल्ली : कोरोना वारियर्स के प्रयासो और बलिदान में रविवार यानी कल भारतीय वायु सेना के विमान देश में कई स्थानों पर पलाईपास्ट करेंगे. वायु सेना द्वारा किए जाने वाले फ्लाईपास्ट के गवाह भारत के उत्तरी से दक्षिणी क्षेत्र और पूर्वी से पश्चिमी छोरों पर में मौजूद सभी बन सकेंगे.इसके साथ ही 46 ICG जहाज 7516 किमी के समुद्र तट पर रौशनी से नहायेंगे
भारतीय वायु सेना के जनसंपर्क अधिकारी कर्नल अमन आनंद की सूचना के मुताबिक वायु सेना के लड़ाकू और परिवहन विमान श्रीनगर से तिरुवनंतपुरम और डिब्रूगढ़ से कच्छ के प्रमुख शहरों को कवर करेंगे और कोरोनावायरस से मरीजों की रक्षा में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व्यक्त करेंगे.
वहीं भारतीय तटरक्षक अधिकारी के मुताबिक रविवार को 46 आईसीजी जहाज 7516 किमी के समुद्र तट को कवर करते हुए 25 स्थानों पर जलती हुई रोशनी, हरे रंग के फ्लेयर्स और साउंड जहाजों को ले जाएंगे और इसके साथ ही लगभग 10 हेलीकॉप्टर 5 स्थानों पर अस्पतालों पर फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा करेंगे.
46 ICG ships will carry out illumination, fire green flares&sound ships siren at 25 locations covering the coastline of 7516 km, tomorrow. About 10 helicopters will also shower flower petals on #COVID19 hospitals at 5 locations: Indian Coast Guard (ICG) Officials pic.twitter.com/LkJ4IDztOM
— ANI (@ANI) May 2, 2020
बता दें, ऐसे समय में जब देश कोरोनावायरस को हराने में कामयाब हो रहा है और अन्य देशों की तुलना में संक्रमण से होने वाली मौतों को काफी हद तक रोकने में सफल रहे है.इसका पूरा श्रय कोरोना वारियर्स को ही जाता है.संभवतः वायु सेना ने आभार जताने के लिए यह योजना तैयार की है.