मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. IAF सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी कि भारतीय वायु सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर ने भोपाल के पास इमरजेंसी लैंडिंग की है. शुरूआती रिपोर्टों के अनुसार, चालक दल सुरक्षित है. टेक्निशियन की एक टीम लैंडिंग वाली जगह में जा रही है जो मामले की जांच करेगी. इमरजेंसी लैंडिंग का वीडियो भी सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि ध्रुव हेलीकॉप्टर को एक खाली जगह में उतारा गया है जो खेत की तरह दिख रहा है. देखें ये वीडियो
#WATCH | Madhya Pradesh: An Indian Air Force ALH Dhruv helicopter made a precautionary landing near Bhopal. As per the initial reports, the crew is safe and a team is on the way to look into the technical issues: IAF sources pic.twitter.com/cQRxCrJjzK
— ANI (@ANI) October 1, 2023
जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार, राजधानी भोपाल से करीब 60 किलोमीटर दूर एक खेत में तकनीकी खराबी की वजह से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. इस हेलीकॉप्टर में छह जवान सवार थे. हेलीकॉप्टर को बैरसिया के डूंगरिया गांव में बने एक डैम के पास लैंड करावाने की खबर है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हेलीकॉप्टर डैम के आस-पास काफी देर से चक्कर लगाता नजर आ रहा था, उसके बाद फिर उसे खेत में उतरा गया.
क्या बताया पुलिस ने
मौके पर मौजूद बैरसिया पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र कुलस्ते ने बताया कि पायलट और चालक दल के पांच सदस्य सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना सुबह करीब पौने नौ बजे हुई. कुलस्ते ने बताया कि वायुसेना की तृतीय एचयू यूनिट के विमान को भोपाल जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर डुंगरिया गांव में एक तालाब के पास खेत में आपात स्थिति में उतारा गया. एक अधिकारी ने कहा कि विमान भोपाल से झांसी जा रहा था, तभी उसमें कोई तकनीकी खराबी आ गई. उन्होंने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करने के लिए वायुसेना का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि तकनीशियनों के एक अन्य दल के जल्द ही नागपुर से डुंगरिया गांव पहुंचने की उम्मीद है.
Also Read: मध्य प्रदेश चुनाव से पहले मामा शिवराज का इंदौर को तोहफा, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट शुरु, जानें खासियत
किसने तैयार किया है एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर
आपको बता दें कि भारतीय नौसेना, वायुसेना, सेना और तटरक्षक बल के पास कुल 325 से अधिक एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर हैं और दुर्घटनाओं की घटनाओं के बाद उन सभी की पिछले दिनों तकनीकी जांच की गई. सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि हेलिकॉप्टरों से जुड़ी घटनाओं की जांच के दौरान कुछ घटकों में कुछ डिजाइन और धातु विज्ञान के मुद्दों को संभावित खामियों के रूप में पहचाना गया है. एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों को राज्य संचालित एयरोस्पेस प्रमुख हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है. ALH ध्रुव (ALH Dhruv) 5.5 टन वजन वर्ग में एक जुड़वां इंजन, बहु-भूमिका, बहु-मिशन हेलीकॉप्टर है.