14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में क्रैश हुआ वायुसेना का MIG-21 लड़ाकू विमान, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत

चंडीगढ़ : भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का लड़ाकू विमान मिग-21 (MIG-21) पंजाब के मोगा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस दुर्घटना में वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गयी है. विमान यही उड़ा रहे थे. यह लड़ाकू विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. विमान की दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है. इस विमान ने राजस्थान के सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी.

चंडीगढ़ : भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का लड़ाकू विमान मिग-21 (MIG-21) पंजाब के मोगा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस दुर्घटना में वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गयी है. विमान यही उड़ा रहे थे. यह लड़ाकू विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. विमान की दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है. इस विमान ने राजस्थान के सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी.

भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार की देर रात एक बजे वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया. मौके पर वायुसेना के अधिकारी पहुंच गये हैं. काफी मसक्कत के बाद पायलट का शव बरामद किया गया. भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने ट्वीट किया कि कल रात पश्चिमी सेक्टर में आईएएफ का बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में पायलट, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई.

भारतीय वायुसेना ने कहा कि आईएएफ घटना पर शोक व्यक्त करता है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है. हादसे के कारण का पता लगाने के लिए कोर्टऑफ इंक्वायरी के आदेश दिये गये हैं. बता दें कि भारत 1960 से मिग-21 विमानों का उपयोग कर रहा है. इसमें कई बार सुधार भी किये गये हैं, लेकिन दुर्घटना का सिलसिला थम नहीं रहा है.

Also Read: कोरोना महामारी से निबटने को लेकर कई ऑपरेशंस चला रही भारतीय वायुसेना, …जानें कैसे कर रही मदद?

मिग-21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से अब तक वायुसेना के कई पायलटों की जान चली गयी है. हालांकि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद इसी मिग-21 ने पाकिस्तानी वायु सेना के छक्के छुड़ा दिये थे. वायुसेना ने इस विमान को अपने बेड़े से हटाने से कई बार इनकार किया है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें