Loading election data...

एयर मार्शल वी. आर. चौधरी वाइस चीफ के रूप में संभालेंगे पदभार

एयर मार्शल चौधरी इस पदभार से पहले भारतीय वायुसेना की पश्चिमी वायु कमान (डब्ल्यूएसी) के कमांडर-इन-चीफ के रूप में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इस क्षेत्र को काफी अहम माना जाता है क्योंकि लद्दाख क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में देश के वायु क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी इनके ही कांधे पर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2021 8:36 AM

भारतीय वायुसेना और सेना में उच्च स्तर पर कई बड़े पदों पर नये चेहरे नजर आयेंगे. एयर मार्शल विवेक राम चौधरी भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख होंगे. वह बृहस्पतिवार को पद ग्रहण करेंगे. वी.आर चौधरी ने एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा की जगह ली है.

एयर मार्शल चौधरी इस पदभार से पहले भारतीय वायुसेना की पश्चिमी वायु कमान (डब्ल्यूएसी) के कमांडर-इन-चीफ के रूप में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इस क्षेत्र को काफी अहम माना जाता है क्योंकि लद्दाख क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में देश के वायु क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी इनके ही कांधे पर है.

उन्होंने पिछले साल अगस्त में भारतीय वायुसेना के वेस्टर्न एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के तौर पर पदभार संभाला था. एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा बुधवार को सेवानिवृत हो रहे हैं और दूसरे दिन यानि बृहस्पतिवार को वी. आर चौधरी को यह जिम्मेदारी सौंप दी जायेगी.

Also Read: देश में बिहार-झारखंड सहित इन राज्यों में फिर वैक्सीन की किल्लत, कई सेंटर बंद

38 वर्षों के इस लंबे वक्त में वी.आर चौधरी ने भारतीय वायुसेना के विभिन्न प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाने का अनुभव हासिल किया है जिसमें मुख्य रूप से , मिग-21, मिग-23 एमएफ, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों के परिचालन उड़ान समेत 3,800 घंटे से अधिक के उड़ान का अनुभव है.

एयर मार्शल वीआर चौधरी को वायुसेना में फाइटर पायलट के तौर पर 29 दिसंबर 1982 में शामिल किया गया था. चौधरी अब तक कई मुख्य पदों का कार्यभार संभाल चुके हैं. इंडियन एयरफोर्स की Sword Arm के रूप में जाने जाने वाली वेस्टर्न एयर कमांड लद्दाख, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में चीन और पाकिस्तान दोनों से लगी भारत की सीमाओं की निगरानी करती है.

Also Read: ब्राजील ने रद्द किया कोवैक्सीन के 2 करोड़ डोज का सौदा, लग रहे हैं गंभीर आरोप

1982 में कमीशंड होने के बाद विवेक चौधरी 1993 में स्क्वाड्रन लीडर बने, 1999 में विंग कमांडर, 2006 में ग्रुप कैप्टन, 2009 में एयर कमोडोर, 2013 में एयर वाइस मार्शल और अक्टूबर, 2018 में एयर मार्शल के पद पर नियुक्त हुए थे. अपने लगभग चार दशक के करियर के दौरान एयर मार्शल चौधरी ने जामनगर, श्रीनगर, अवंतिपुर, दिल्ली, इलाहाबाद, पुणे और डंडीगल में अपनी सेवाएं दी हैं.

Next Article

Exit mobile version