Air India: सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी पर एयर इंडिया ने लगाया बैन, जानिए क्या है पूरा मामला?
Air India : दिल्ली पुलिस ने बीते साल 26 नवंबर में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एक उड़ान में नशे में धुत एक यात्री द्वारा सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब किए जाने की घटना के संबंध में आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी शंकर मिश्रा को पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है.
Air India Urination Case : विमानन कंपनी एअर इंडिया ने पिछले साल नवंबर में अपनी एक उड़ान के दौरान एक महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा पर चार माह का यात्रा प्रतिबंध लगाया है. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. यह घटना 26 नवंबर 2022 को न्यूयार्क से दिल्ली आ रही उड़ान में हुई थी. सूत्रों ने बताया कि विमानन कंपनी ने मिश्रा पर चार माह का उड़ान प्रतिबंध लगाया है. इन पंक्तियों के लिखे जाने तक विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. ताजा जानकारी यही है कि आरोपी को कंपनी ने चार महीने के लिए बैन कर दिया है.
Also Read: Air India Urination Case: शंकर मिश्रा की जमानत याचिका खारिज, आरोपी के वकील ने दी थी यह दलील
26 नवंबर को हुई घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी
एयर इंडिया ने 26 नवंबर को हुई घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जब विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दिल्ली जा रहा था. एएनआई से बात करते हुए, एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा था, “एयर इंडिया ने 26 नवंबर को हुई घटना के संबंध में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है, जब उड़ान जेएफके से दिल्ली जा रही थी.”
बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था आरोपी, जानिए क्या है पूरा मामला ?
दिल्ली पुलिस ने बीते साल 26 नवंबर में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एक उड़ान में नशे में धुत एक यात्री द्वारा सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब किए जाने की घटना के संबंध में आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी शंकर मिश्रा को पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. बता दें घटना 26 नवंबर की है जन नशे में धुत यात्री ने एयर इंडिया के विमान में एक महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था.