11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AIR India का केबिन क्रू गिरफ्तार, यूनिफॉर्म में छिपाकर ले जा रहा था 1.4 KG सोना

बहरीन-कोझिकोड-कोच्चि एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान के चालक दल के सदस्य के पास से बुधवार को सोना बरामद हुआ था, जिसके बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

सीमा शुल्क विभाग ने कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 1.4 किलोग्राम से अधिक सोने की तस्करी करने के आरोप में एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के चालक दल के सदस्य को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी.

पूछताछ के बाद एयर इंडिया के चालक दल को किया गया गिरफ्तार

बहरीन-कोझिकोड-कोच्चि एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान के चालक दल के सदस्य के पास से बुधवार को सोना बरामद हुआ था, जिसके बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सीमा शुल्क निवारक आयुक्तालय ने बताया, वायनाड के मूल निवासी एयर इंडिया के केबिन क्रू शफी को कोच्चि हवाई अड्डे पर 1,487 ग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. केबिन क्रू बहरीन-कोझिकोड-कोच्चि सर्विस का था. आगे की पूछताछ चल रही है.

गिरफ्तार कर्मचारी को एयर इंडिया ने किया निलंबित

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि गिरफ्तार कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. विमानन कंपनी ने कहा कि इस तरह का व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. जांच अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसे बर्खास्त भी किया जा सकता है.

Also Read: Job news Air India Recruitment 2023 एयर इंडिया में 900 पायलट और 4200 केबिन क्रू को मिलेगी नौकरी…

हाथ में लपेटकर ले जा रहा था सोना

बताया जा रहा है कि एयर इंडिया का केबिन क्रू सोने को हाथों में लपेटकर ले जा रहा था. आरोपी ने शर्ट के बाजू से उसे ढंक लिया था और ग्रीन चैनल से गुजरने की योजना में था. हालांकि वह इसमें सफल नहीं हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें