Air India: एयर इंडिया ने अपनी दो उड़ानें 16 अगस्त के लिए रद्द कर दी है. कंपनी ने कहा, यह सूचित करते हुए खेद है कि टोक्यो में खराब मौसम की चेतावनी के कारण 16 अगस्त को दिल्ली-नारिता-दिल्ली सेक्टर पर उसकी उड़ानें AI306 और AI307 रद्द कर दी गई हैं.
यात्रियों के टिकट के पैसे होंगे वापस
कंपनी ने कहा, 16 अगस्त 2024 को हमारी उड़ानों पर पुष्टि की गई बुकिंग वाले यात्रियों को रीशेड्यूल पर एक बार की छूट और टिकट कैंसिल की स्थिति में पूरा पैसा लौटाया जाएगा. कंपनी ने कहा, हम दोहराना चाहेंगे कि एयर इंडिया में, हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.
कंपनी ने यात्रियों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कंपनी ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया. कंपनी ने कहा, अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे संपर्क केंद्र पर कॉल करें कृपया हमारे 24/7 संपर्क केंद्र पर 01169329333 / 01169329999 पर कॉल करें या हमारी वेबसाइट पर जाएं.
Also Read: Independence Day 2024: नयी ऊंचाइयों पर भारत की अंतरिक्ष अनुसंधान यात्रा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.