14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Air India Express Flight: उड़ान भरते ही विमान के इंजन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित, जांच जारी

Air India Express Flight: एयरलाइन ने एएनआई को बताया कि विमान उतरने में कामयाब रहा और उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. फ़्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट फ़्लाइट राडार24 के अनुसार, फ़्लाइट ने रात 9.59 बजे UTC (3.29 am IST) से उड़ान भरी और 45 मिनट से भी कम समय बाद उतरी.

Air India Express Flight: अबू धाबी से केरल के कोझिकोड (कालीकट) जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को उड़ान भरने के तुरंत बाद ही नंबर 1 इंजन में ‘फ्लेम आउट’ होने के कारण वापस लौटना पड़ा. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के राष्ट्रीय नियामक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि विमान बोइंग 737-800 था और यह ‘(A) एयरटर्नबैक’ में शामिल था. इसमें कहा गया कि “आज (3 फरवरी) एक एयर इंडिया एक्सप्रेस B737-800 … परिचालन उड़ान IX 348 (अबू धाबी-कालीकट) चढ़ाई के दौरान 1,000 फीट पर नंबर 1 इंजन में आग लगने के कारण (ए) एयरटर्नबैक में शामिल थी.”

विमान उतरने में कामयाब रहा और उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित

एयरलाइन ने एएनआई को बताया कि विमान उतरने में कामयाब रहा और उसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. फ़्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट फ़्लाइट राडार24 के अनुसार, फ़्लाइट ने रात 9.59 बजे UTC (3.29 am IST) से उड़ान भरी और 45 मिनट से भी कम समय बाद उतरी. विमान अधिकतम 1,975 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा. इस महीने की शुरुआत में एआई एक्सप्रेस की एक और उड़ान – त्रिवेंद्रम से मस्कट तक – तकनीकी त्रुटि के कारण उड़ान भरने के 45 मिनट से भी कम समय बाद उतरने के लिए मजबूर हो गई थी. अधिकारियों ने एएनआई को एफएमएस या फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम में समस्या के बारे में बताया था.

Also Read: Air India Case: फ्लाइट में पेशाब कांड मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को मिली जमानत, गवाही नहीं मिलने का फायदा

दिसंबर 2022 में दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में मिला था सांप

दिसंबर 2022 में दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एक सांप मिला था. कालीकट से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की बोइंग बी-737 फ्लाइट ने निर्धारित समय के अनुसार उड़ान भरी और दुबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कर्मचारियों ने विमान में सांप होने की सूचना दी. उड्डयन निकाय ने कहा कि विमानन नियामक निकाय, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने घटना के संबंध में विस्तृत जांच के आदेश दिए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें