11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Air India Express Flight Crash, Live Updates : कोझिकोड विमान हादसा में एक मृतक यात्री निकला कोरोना पॉजिटिव

Air India Express Flight Crash, kozhikode viman hadse Live Updates : केरल के कोझिकोड में देर रात एयर इंडिया का बोइंग विमान रनवे से फिसल गया. इस दुर्घटना में दोनों पायलट सहित 18 यात्रियों की मौत हो गई है. एयर इंडिया का यह विमान दुबई से कोझिकोड आ रही थी. केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधर ने बताया कि बारिश होने की वजह से रनवे पर टेकऑफ़ करते समय विमान फिसल गया, जिससे विमान दो हिस्सों में बंट गया. केरल सरकार ने एहतियात तौर पर दुर्घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. कोझिकोड विमान हादसे से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए...

लाइव अपडेट

कोझिकोड विमान हादसा में एक मृतक यात्री निकला कोरोना पॉजिटिव

केरल के कोझिकोड में हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान हादसे का शिकार हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में मारे गए 18 यात्रियों में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था. यह विमान दुबई से आ रहा था. केरल के उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील ने संवाददाताओं को बताया कि 45 वर्षीय यात्री के नमूने को जांच के लिए भेजा गया था और उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि बचाव कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करना चाहिए और एहतियातन स्व पृथक-वास में जाने के साथ अपनी कोविड-19 जांच कराना चाहिए.

केरल के मुख्यमंत्री भी दुर्घटना में मारे गए यात्री के परिजनों को देंगे 10 लाख

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कल करिपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए हुए विमान हादसे में मारे गए प्रत्येक यात्री के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है, यह जानकारी केरल मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी है.

नागरिक उड्डयन मंत्री ने मुआवजे ही घोषणा की, मृतक के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विमान हादसे में मुआवजे की घोषणा कर दी है. अंतरिम राहत के रूप में हम प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली चोटों वालों को 50,000 रुपये का भुगतान करेंगे. मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज विमान दुर्घटना का जायजा लेने पहुंचे थे. हालात के बारे में जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा, कल शाम हुई विमान दुर्घटना के बाद हालात और राहत उपायों का जायजा लेने के लिए कोझिकोड पहुंचा. वरिष्ठ नागरिक उड्डयन अधिकारियों और पेशेवरों के साथ विचार-विमर्श करेंगे.

डीजीसीए को कोझिकोड रनवे पर कुछ थी आपत्ति, लेकिन...

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि डीजीसीए को कोझिकोड रनवे पर कुछ आपत्ति थी, लेकिन सुधार के बाद 2019 में क्लियरेंस दे दिया गया था. यहां जंबो जेट और एयर इंडिया लैंड हुआ करती थी.

विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर, डिजिटल विमान डेटा रिकॉर्डर बरामद

कोझिकोड दुर्घटना स्थल से एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान का कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर, डिजिटल विमान डेटा रिकॉर्डर बरामद हुआ. डीजीसीए अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख सहायता राशि

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि करीपुर हवाईअड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. पुरी ने कोझिकोड में विमान हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए दो लाख रुपये तथा हल्की-फुल्की चोट से प्रभावित लोगों के लिए 50,000 रुपये की अंतरिम राहत की घोषणा की है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे की जांच जारी

केंद्र ने शनिवार को कहा कि करीपुर हवाईअड्डे पर हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना के विभिन्न पहलुओं का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

पायलट ने बंद कर दिया था इंजन

कोझिकोड विमान हादसे को लेकर नई सूचना सामने आई है. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार पायलट ने विमान के फिसलने के साथ ही इंजन को बंद कर दिया था, जिसके कारण विमान में आग लगने से बच गया.

पुरी पहुंचे कोझिकोड

नगर एवं उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी केरल के कोझिकोड पहुंच चुके हैं,वे वहां पर हालात का जायजा लेंगे. बता दें कि कोझिकोड में देर रिती विमान हादसा हो गया, जिससे 18 लोगों की मौत हो गई है.

दिल्ली लाया जा रहा है कॉकपिट

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने बताया कि विमान से डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद किए. इन्हें आगे की जांच के लिए दिल्ली लाया जाएगा.

बचाव दल के सदस्य होंगे कोरेंटिन

केरल के स्वास्थ्य मंत्री के. सैलेजा ने कहा कि कोझिकोड विमान हादसे में बचाव दल के सदस्यों को कोरेंटिन पर रहने के लिए कहा गया है. सभी सदस्यों कि कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक अधिकारी ने बताया कि विमान से डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) बरामद किया गया है. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) के लिए फ़्लोरबोर्ड को काटा जा रहा है.

आखिर तक बचाने की कोशिश करता रहा

विमान क्रैश मामले में नया खुलासा सामने आया है. विमान फिसलने के बाद पायलट उसे आखिर तक बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन इसी बीच विमान दो टुकड़ों में बंट गया.

खुला रहेगा दूतावास

हादसे के बाद दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास का कार्यालय शनिवार को भी खुला रहेगा, जिन्हें केरल जाने के लिए सहायता की आवश्यकता है.

राज्यपाल और सीएम जाएंगे कोझिकोड

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन आज करिपुर का दौरा करेंगे. करिपुर में कल रात एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई.

18 की मौत

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोझिकोड प्लेन क्रैश पर कहा कि हादसे में 2 पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. 127 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. शुक्र है कि विमान में आग नहीं लगी. मैं कोझिकोड एयरपोर्ट जा रहा हूं.

लैंडिंग के समय भारी बारिश

डीजीसीए के मुताबिक विमान ने रनवे संख्या 10 पर लैंडिंग की थी, जिसके बाद विमान फिसल गया और खाई में गिर गया. लैंडिंग के समय भारी बारिश हो रही थी और दृश्यता 2000 मीटर थी.

देर रात अधिकारियों की बैठक

केरल कोझिकोड विमान हादसे के बाद देर रात दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक हुई, इस बैठक में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के अधिकारी शामिल थे.

हेल्पलाइन नंबर जारी

सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने बताया कि हमारे कर्मी बचाव कार्य में सहायता कर रहे हैं. हमारे पास अभी तक हताहतों की संख्या नहीं है लेकिन हमारे कर्मी विमान में सवार यात्रियों को निकालने में मदद कर रहे हैं. वहीं हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) भी जारी किए गए हैं.

एनडीआरएफ रवाना

कोझिकोड विमान हादसा के बाद राहत एंव बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम कोझिकोड के लिए रवाना हो चुकी है. एनडीआरएफ के जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है. मलप्पुरम और वायनाड से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है.

पीएम ने की सीएम से बात

कोझिकोड विमान हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनरई विजयन से बात की है. सीएम ने पीएम को जानकारी दी है कि कोझिकोड और मल्लपुरम के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, आईजी अशोक यादव एयरपोर्ट पर पहुंच गये हैं और राहत एवं बताव कार्य में भाग ले रहे हैं.

केजरीवाल ने जताया शोक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विमान हादसे पर शोक जताया है. दिल्ली के सीएम कहा- यात्रियों और क्रू मेंबर्स के परिजनों के प्रति में सांत्वना व्यक्त करता हूं.

टेबलटॉप रनवे के बारे में

इस हादसे के होने में टेबलटॉप रनवे को भी वजह माना जा रहा है. टेबलटॉप एयरपोर्ट का मतलब है कि हवाई पट्टी के इर्द-गिर्द घाटी होती है. टेबलटॉप में रनवे खत्म होने के बाद आगे ज्यादा जगह नहीं होती है. इसी कारण रनवे पर फिसलने के बाद विमान घाटी में जा गिरा. जहां उसे दो टुकड़े हो गये. टेबलटॉप रनवे में जोखिम काफी ज्यादा होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें