तिरुवनंतपुरम : एयर इंडिया एक्सप्रेस के उड़ान की तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. बताया जाता है कि सऊदी अरब जा रहे एयर इंडिया के विमान में विंडशील्ड में दरार का पता चलने पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. विमान में कोई यात्री नहीं था, केवल चालक दल और कार्गो के सदस्य थे.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता के हवाले से कहा है कि ”सऊदी अरब जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को विमान की विंडशील्ड में दरार का पता चलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एहतियाती लैंडिंग करनी पड़ी. विमान में कोई यात्री नहीं था. केवल कार्गो और चालक दल के सदस्यों को विमान ले जा रहा था.”
Air India Express flight en route Saudi Arabia had to make a precautionary landing at Thiruvananthapuram international airport after a crack in the windshield of the aircraft was detected: AI Express spox
The plane had no passengers & was only carrying cargo and crew members.
— ANI (@ANI) July 31, 2021
तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के अधिकारी के मुताबिक, एयरइंडिया का विमान शनिवार की सुबह 07:52 पर उड़ान भरा था. उड़ान भरने के आधे घंटे के अंदर ही विंडशील्ड में दरार देखा गया. इसके बाद विमान को तुरंत तिरुवनंतपुरम लौटना पड़ा. करीब 08:50 बजे विमान वापस लौट कर लैंड किया.
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यात्रियों के सफर करने पर प्रतिबंध है. इस विमान में चालक दल और कार्गो के करीब आठ सदस्य थे. सभी लोग सुरक्षित हैं. एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, विमान में विंडशील्ड का पता पहले चला होता, तो विमान ने उड़ान ही नहीं भरी होती.
तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के निदेशक सीवी रवींद्रन के मुताबिक, वंदे भारत मिशन के तहत यह विमान सऊदी अरब के दमन से भारतीय यात्रियों को लेकर लौटनेवाली थी. उन्होंने टेक-ऑफ या क्रूजिंग के समय विंडशील्ड में दरार की आशंका जतायी है.