15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ एक यात्री के साथ एयर इंडिया ने दुबई के लिए उड़ान भरी, एयरलाइंस पर संक्रमण का असर

दुबई में रहने वाले भारतीय कारोबारी एस पी सिंह ओबरॉय यात्रा के लिए एयर इंडिया की अमृतसर से दुबई जाने वाली फ्लाइट पर सवाल हुए. एयर इंडिया के विमान में इकोनोमी क्लास के टिकट से यात्रा करने के दौरान उन्होंने महसूस किया कि वो अकेले हैं पूरे प्लेन में उनके साथ यात्रा करने वाला कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है.

एयर इंडिया ने अमृतसर से दुबई के लिए एक यात्री के साथ उड़ान भरी. यह पहली बार नहीं जब एक यात्री के लिए प्लेन ने उड़ान भरी पिछले हफ्तों में यह तीसरी बार हुआ जब एक यात्री लेकर विमान दुबई पहुंचा.

पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण का खतरा है. अब भी कई देशों में यात्राओं पर प्रतिबंध है. ऐसे में यात्रियों की संख्या कम हुई है. संयुक्त अरब अमीरात ने भी कई तरह के प्रतिबंध लगाये थे जिससे हाल में ही राहत दी है.

दुबई में रहने वाले भारतीय कारोबारी एस पी सिंह ओबरॉय यात्रा के लिए एयर इंडिया की अमृतसर से दुबई जाने वाली फ्लाइट पर सवाल हुए. एयर इंडिया के विमान में इकोनोमी क्लास के टिकट से यात्रा करने के दौरान उन्होंने महसूस किया कि वो अकेले हैं पूरे प्लेन में उनके साथ यात्रा करने वाला कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है.

Also Read: Covid New Variant : कोरोना के नये वेरिएंट से मध्यप्रदेश में दो की मौत, वैक्सीन लेने वाले सुरक्षित

इस संबंध में एयर इंडिया के एक अधिकारी ने भी बताया कि ओबरॉय बुधवार तड़के तीन बजकर 45 मिनट पर अमृतसर से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया के विमान में इकलौते यात्री हैं. इस यात्रा को तीन घंटे में पूरा किया गया. ओबरॉय के पास गोल्डन वीजा है जिससे उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में 10 साल तक रहने की मंजूरी मिल गयी.

Also Read: भारतीय सीमा के बेहद करीब चीन ने तिब्बत में शुरू कर दी बुलेट ट्रेन, पढ़ें क्या है रणनीति

यह तीसरी बार हुआ है जब दुबई जाने वाला भारत से एक यात्री मौजूद था. मुंबई से दुबई जाने वाले एक विमान में 19 मई को 40 वर्षीय भावेश जावेरी नाम का ही इकलौता यात्री सवार था. इसके ठीक तीन दिनों के बाद ओस्वाल्ड रोड्रिगेज नाम के एक अन्य शख्स ने एयर इंडिया के विमान में मुंबई से दुबई की यात्रा अकेले की थी.महामारी के कारण यात्रियों की संख्या कम हो गयी है जिसका सीधा असर एयरलाइंस कंपनियों पर पड़ रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें