Air India की फ्लाइट में महिला से बदसलूकी का एक और मामला, कंबल पर किया पेशाब, DGCA ने जारी किया नोटिस

छह दिसंबर को पेरिस से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की उड़ान संख्या 142 में एक यात्री ने एक महिला की कंबल पर पेशाब कर दिया था. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि फिर दोनों यात्री के बीच सहमति और लिखित माफीनामे के बाद उसे छोड़ दिया गया. अब डीजीसीए ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

By Pritish Sahay | January 5, 2023 6:49 PM

एअर इंडिया की पेरिस से दिल्ली उड़ान में शराब के नशे में धुत एक पुरुष यात्री द्वारा महिला यात्री के कंबल पर पेशाब करने के मामले में डीजीसीए (DGCA) ने संज्ञान लिया है. डीजीसीए ने कहा है कि इन-फ्लाइट सर्विसेज के निदेशक, एयर इंडिया और उस उड़ान के पायलटों और केबिन क्रू सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करता है, डीजीसीए ने यह भी कहा है कि उनके कर्तव्यों के निर्वहन के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए.

गौरतलब है कि फ्लाइट में नशे में धुत एक शख्स ने महिला के कंबल पर पेशाब कर दिया था. हालांकि, आरोपी के माफी मांगने के बाद उसके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई. बता दें, छह दिसंबर को पेरिस से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की उड़ान संख्या 142 में यह घटना घटी थी. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण को विमान के पायलट की ओर से दी गई जानकारी के बाद आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया गया था.

आरोपी ने मांगी थी लिखित माफी: वहीं, हिरासत में लेने के बाद आरोपी यात्री ने सहयात्री से लिखित माफी मांगी थी. दोनों के बीच रजामंदी होने के बाद आरोपी को छोड़ दिया गया था. बता दें सुबह जब एयरपोर्ट पर विमान लैंड किया तो हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारियों को बताया गया कि पुरुष यात्री नशे की हालत में है, चालक दल के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है और उसने विमान में सवार एक महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया. जिसके बाद यात्री को हिरासत में ले लिया गया था.

न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में भी हुई थी ऐसी घटना: इस घटना से 10 दिन पहले यानी 26 नवंबर को भी एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था. दिल्ली पुलिस ने घटना के बाद महिला की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई हैं.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: कांग्रेस देश से, कम्युनिस्ट दुनिया से बाहर.. त्रिपुरा रैली में गरजे शाह, कहा- BJP ने किया चहुंमुखी विकास

Next Article

Exit mobile version