14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़ान भरने के 47 मिनट बाद ही एयरपोर्ट पर वापस उतरा एयर इंडिया का विमान, सांसत में 105 यात्रियों की जान

एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के वापस लौटने के पीछे कम्प्यूटर प्रणाली में तकनीकी खामी को कारण बताया जा रहा है. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से सुबह साढ़े आठ बजे उड़ान भरने वाला विमान आईएक्स 549 सुबह नौ बजकर 17 मिनट पर यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आया.

तिरुवनंतपुरम से ओमान के मस्कट जा रहा, एयर इंडिया का एक विमान 47 मिनट बाद ही वापस एयरपोर्ट पर लौट आया. विमान में कुल 105 यात्री सवार थे. जब विमान वापस लौटा आया, तो यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया. हालांकि वापसी के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारा गया.

इस कारण से वापस लौटा विमान

एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के वापस लौटने के पीछे कम्प्यूटर प्रणाली में तकनीकी खामी को कारण बताया जा रहा है. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से सुबह साढ़े आठ बजे उड़ान भरने वाला विमान आईएक्स 549 सुबह नौ बजकर 17 मिनट पर यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आया. विमान के एक पायलट ने तकनीकी खामी देखी थी.

सभी 105 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित

एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘सभी 105 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि एअरलाइन यात्रियों के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था करने की कोशिश कर रही है और उसके दोपहर एक बजे उड़ान भरने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों की अच्छी तरह देखभाल की जा रही है.

Also Read: महिला से बदसलूकी मामला: एयर इंडिया पर DGCA ने लिया एक्शन, 30 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

धमकी के बाद गोवा-मॉस्को विमान का रूट किया गया था डायवर्ट

दो दिनों पहले रूसी-गोवा विमान में बम होने की सूचना के बाद उज्बेकिस्तान डायवर्ट किया गया था. अब इस मामले में रूसी दूतावास का भी बयान आ गया है, जिसमें कहा गया, वह रूस से गोवा जाने वाली एक उड़ान के मार्ग परिवर्तित किये जाने के संबंध में स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है, जिसे संभवत: बम की धमकी के कारण उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया है. गोवा में पुलिस ने कहा कि गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर अधिकारियों को एक ईमेल मिला था, जिसमें दावा किया गया था कि विमान में बम है, जिसके बाद 240 यात्रियों वाले विमान को शनिवार तड़के उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें