एयर इंडिया (Air India) के एक विमान को लेकर एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. जी हां…खबरों की मानें तो विमान का इंजन बीच हवा में बंद हो गया जिसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. आइए आपको पूरी बात बताते हैं. दरअसल टाटा समूह द्वारा संचालित एयर इंडिया का ए-320-नियो विमान उड़ान भरने के केवल 27 मिनट बाद मुंबई हवाईअड्डे पर वापस लौट आया क्योंकि तकनीकी खराबी के कारण इसका एक इंजन बीच हवा में ही बंद हो गया था.
Also Read: Air India New CEO: कौन हैं कैम्पबेल विल्सन, जिन्हें टाटा सन्स ने सौंपी एयर इंडिया की कमान?
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. मामले को लेकर एयर इंडिया (Air India News) के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को दूसरे विमान से यात्रियों को उनके गंतव्य बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया. सूत्रों की मानें तो, उड्डयन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय इस घटना की जांच कर रहा है. एयर इंडिया के ए320नियो विमानों में ‘सीएफएम’ के लीप इंजन लगे होते हैं. ए320नियो विमान के पायलट को सुबह नौ बजकर 43 मिनट पर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक इंजन में गड़बड़ी की चेतावनी मिली.
Also Read: साइरस मिस्त्री को सुप्रीम कोर्ट से मिला झटका, टाटा समूह से विवाद मामले में पुनर्विचार याचिका खारिज
मामले को लेकर सूत्रों ने बताया कि इंजन बंद होने के बाद सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर विमान वापस मुंबई हवाईअड्डे पर उतारा गया. घटना के बारे में पूछे जाने पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. हमारे चालक दल इन स्थितियों से निपटने में अच्छी तरह से माहिर हैं. हमारे इंजीनियरिंग और रखरखाव दलों ने तुरंत इसकी जांच शुरू कर दी है. प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को दूसरे विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया.
भाषा इनपुट के साथ