Air India: न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहा एयर इंडिया का विमान लंदन डायवर्ट, जानें वजह

Air India: प्रभावित यात्री को विमान से उतारने के बाद विमान लंदन से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. न्यूयॉर्क-दिल्ली की दूरी तय करने में एयर इंडिया को लगभग 14 घंटे लगते हैं लेकिन अब इसे राजधानी पहुंचने में देर होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2023 10:10 PM

Air India: एयर इंडिया के एक विमान को सोमवार को लंदन डायवर्ट किया गया है. खबरों की मानें तो, विमान न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहा था. रास्ते में मेडिकल इमरजेंसी की वजह से विमान को लंदन डायवर्ट करना पड़ा है. विमान को किस तरह की मेडिकल इमरजेंसी के लिए डायवर्ट किया गया इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है.

विमान में 350 से अधिक यात्रियों के सवार होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रभावित यात्री को विमान से उतारने के बाद विमान लंदन से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा. न्यूयॉर्क-दिल्ली की दूरी तय करने में एयर इंडिया को लगभग 14 घंटे लगते हैं लेकिन मेडिकल इमरजेंसी की वजह से विमान को दिल्ली पहुंचने में 6 से 7 घंटे की देरी हो सकती है.

Also Read: इंडिगो के यात्री ने गलती से विमान का आपात दरवाजा खोल दिया, फिर मांगी माफी, जानें पूरा मामला

इंडिगो के विमान में बम होने की सूचना से हड़कंप

इधर, दिल्ली से झारखंड के देवघर जा रहे इंडिगो के विमान में बम होने की सूचना से सोमवार दोपहर अचानक हड़कंप मच गया. आनन-फानन में विमान को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (अमौसी) पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. इस विमान में 150 यात्री और तीन क्रू मेंबर थे. जांच के बाद सूचना फर्जी पायी गयी. इसके बाद विमान को देवघर रवाना कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version