कोझिकोड : दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया एयरलाइंस’ का एक विमान बोइंग-737 शुक्रवार की देर शाम कोझिकोड इंटरनेशल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया. विमान रनवे से फिसल कर 50 फीट गहरी घाटी में जा गिरा, जिससे उसके दो टुकड़े हो गये. रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में दोनों पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो गयी़ विमान में कुल 191 लोग सवार थे, जिनमें 128 पुरुष, 46 महिला और 10 नवजात यात्री, दो पायलट और पांच क्रू मेंबर शामिल थे. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिये हैं.
मौके पर एनडीआरएफ की टीमों ने पहुंच कर बचाव कार्य चलाया. फ्लाइट की उड़ान संख्या आइएक्स1344 दुबई से शुक्रवार की शाम 4.45 बजे पर उड़ा था. शाम को 7 बज कर 41 मिनट पर कोझिकोड इंटरनेशल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त विमान रनवे से फिसल गया और खाई में जा गिरा. हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव के कार्य शुरू कर दिये गये. करीब एक दर्जन एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल ले जाया गया.बताया जा रहा है हादसा खराब मौसम, भारी बारिश और रनवे पर जलभराव के कारण हुआ. हादसे का एक बड़ा कारण टेबलटॉप रनवे को भी वजह माना जा रहा है. दरअसल, भौगोलिक रूप से कोझिकोड एयरपोर्ट ‘टेबलटॉप’ है यानी हवाई पट्टी आम एयरपोर्ट से छोटा है और इसके दोनों ओर गहरी खाई है.
एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा है कि हमें यह ध्यान में रखना होगा कि कोझिकोड पर यह टेबल टॉप रनवे है. लगभग सभी यात्रियों को चोट आयी है. कई यात्री बेहोश हो गये.
साल 2010 में भी मैंगलुरु एयरपोर्ट पर इसी तरह का हादसा हुआ था, जिसमें 158 यात्रियों की मौत हो गयी थी. उस घटना के बाद भी एक्सपर्ट्स ने सलाह दी थी कि कारीपुर और लेंगपुई (मिजोरम) एयरपोर्ट के जैसे टेबलटॉप रनवे पर प्लेन की लैंडिंग के लिए खास प्रशिक्षण की जरूरत है. यहां टेबलटॉप रनवे का मतलब है कि ये रनवे ऊंचाई पर स्थित हैं, जिनके आसपास गहरी खाई है.
कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुन कर दुख हुआ. एनडीआरएफ को जल्द पहुंचने और बचाव कार्य में मदद करने के निर्देश दिये गये हैं.
– अमित शाह, गृह मंत्री
मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना घायलों को जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.
– राहुल गांधी, कांग्रेस नेता.
-
दुबई से शाम के 4.45 बजे उड़ा था विमान
-
कोझिकोड में शाम 7.40 बजे हुआ हादसा
-
विमान में क्रू मेंबर समेत सवार थे 191 लोग
-
128 पुरुष, 46 महिला, 10 नवजात यात्री
बारिश और कम दृश्यता के चलते हादसा : डीजीसीए के मुताबिक विमान ने रनवे संख्या 10 पर लैंडिंग की थी, जिसके बाद विमान फिसल गया और खाई में गिर गया. लैंडिंग के समय भारी बारिश हो रही थी और दृश्यता 2000 मीटर थी.
पीएम मोदी ने केरल के सीएम पिनरई विजयन से हादसे की जानकारी ली. सीएम ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी है कि कोझिकोड और मल्लपुरम के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर, आइजी अशोक यादव एयरपोर्ट पर पहुंच गये हैं और राहत एवं बचाव कार्य में हिस्सा लिया. वहीं, राज्य के मंत्री एसी मोइनुद्दीन राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी में लगे रहे.
उधर, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस हादसे को लेकर खेद जताया है. एयरलाइन ने कहा कि विमान की क्रैश लैंडिंग होने से हमारा नेटवर्क प्रभावित हो सकता है, लेकिन वंदे भारत मिशन जारी रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि विमान हादसे से शोकाकुल हूं. मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोनेवालों के साथ हैं. घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो. प्रशासन मौके पर है और सभी प्रभावितों को हर प्रकार की सहायता मुहैया करा रहा है.
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केरल के कोझिकोड में हुए विमान दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा : पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. उन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है. मैं हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. भगवान संकट की इस घड़ी में सभी को शक्ति दें.
Post by : Pritish Sahay