Air India: दिल्ली पुलिस ने बीते साल 26 नवंबर में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एक उड़ान में नशे में धुत एक यात्री द्वारा सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब किए जाने की घटना के संबंध में आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शंकर मिश्रा को पुलिस ने ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. बता दें घटना 26 नवंबर की है जन नशे में धुत यात्री ने एयर इंडिया के विमान में एक महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था.
Air India passenger urinating case of Nov 26 | Accused S Mishra has been arrested from Bengaluru, says Delhi Police pic.twitter.com/sPJJrVlO9j
— ANI (@ANI) January 7, 2023
26 नवंबर को एयर इंडिया के यात्री के पेशाब करने के मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को आईजीआई थाने ले जाया जा रहा है. उसे दिल्ली पुलिस ने कल रात बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था. डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी शंकर मिश्रा को बीती रात बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. वह थाना संजय नगर क्षेत्र के होमस्टे में रह रहा था. जांच की जा रही है. कुछ क्रू मेंबर्स और सह-यात्रियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
Accused Shankar Mishra has been arrested from Banglore last night. He was staying in a homestay under PS Sanjay Nagar area. An investigation is being done. Some crew members and co-passengers have also been called for questioning: Ravi Singh, DCP IGI Airport, Delhi Police https://t.co/d5wshttcHt pic.twitter.com/tDOOM3KLJQ
— ANI (@ANI) January 7, 2023
साथ ही दिल्ली पुलिस ने बीते साल नवंबर में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एक उड़ान में नशे में धुत एक यात्री द्वारा सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब किए जाने की घटना के संबंध में एअर इंडिया के कर्मचारियों को तलब किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. दरअसल, मामले में पायलट और सह-पायलट समेत एअर इंडिया के कुछ कर्मचारियों को शुक्रवार को पेश होने के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए. सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि अब उन्हें सात जनवरी को सुबह 10.30 बजे पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) के कार्यालय में तलब किया गया है.
पुलिस ने पीड़िता द्वारा एअर इंडिया से की गई शिकायत के आधार पर बुधवार को घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की थी. इसने आरोपी यात्री को पकड़ने के लिए कई टीम का गठन भी किया है. आरोपी शंकर मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को एअर इंडिया की उड़ान में बिजनेस क्लास में कथित रूप से नशे की हालत में बुजुर्ग महिला सहयात्री की सीट के पास जाकर उस पर कथित तौर पर पेशाब किया था.
Also Read: Air India: पेशाब करने के आरोपी ने मांगी थी माफी, शिकायत न करने का किया था अनुरोध! जानें कैसा था माहौल?कैलिफोर्निया आधारित एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी की भारतीय इकाई के उपाध्यक्ष मिश्रा को घटना के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि मिश्रा को पकड़ने के लिए गठित टीम मुंबई और बेंगलुरु भेजी गई हैं. अधिकारी ने कहा था कि आरोपी का कार्यालय बेंगलुरु में है और प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह घर से काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापे मार रही है.