15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई हवाई अड्डे पर रूके विमान के सामने खड़े ट्रैक्टर में लगी आग, बड़ा हादसा टला

मुंबई हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल एयर इंडिया के एक विमान सामने खड़े एक टो ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई. घटना के वक्त विमान में 85 लोगों के सवार होने की खबर है.

मुंबई हवाई अड्डे (Mumbai airport) पर सोमवार यानी आज सुबह बड़ा हादसा होते होते टल गया. दरअसल एयर इंडिया (Air India) के एक विमान को पीछे से धकेलने के लिए तैयार किए जा रहे एक टो ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई. आग रुके हुए विमान के आगे खड़े ट्रैक्टर में लगी थी. आग इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर धू-धू कर जलने लगा. आग की लपटें ऊपर तक उठ रही थी. हालांकि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया. हवाई अड्डे पर दमकल सेवाओं को भेजकर आग बुझाया गया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर जब एयर इंडिया के विमान AI-647 को जामनगर के लिए रवाना करने के लिए तैयार की जा रहा था. एयर इंडिया का विमान स्टैंड V26R पर था और टो बार को विमान से जोड़ा जा रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर में आग लग गई. ट्रैक्टर धू-धूकर जलने लगा और उससे आग की लपटें उठने लगी. घटना के बाद तत्काल दमकल की गाड़ियों को सूचित किया गया. जिससे समय रहते आग पर काबू पाया गया. सूत्रों के अनुसार टो ट्रैक्टर में ईंधन भर कर लाया गया था. हालांकि जलते हुए ट्रैक्टर से कुछ ही फुट की दूर पर खड़े विमान में किसी भी तरह की क्षति नहीं पहुंची. वहीं, घटना के बाद जामनगर की फ्लाइट करीब 20 मिनट देरी से रवाना हुई.

Also Read: SAI बेंगलुरु में फूटा कोरोना बम, 35 खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव, बंद हुआ मुंबई क्रिकेट संघ का ऑफिस

बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त विमान में 85 लोग सवार थे. जिससे आग के फैलने पर बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि आग को समय रहते बुझा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल इस घटना पर एयरलाइन और हवाई अड्डे के बयान का इतंजार किया जा रहा है. जिसके बाद यह साफ हो पाएगा कि आखिर किन वजहों से आग लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें