एयर इंडिया का विशेष ऑफर, यात्री बिना शुल्क के कर सकते हैं टिकट कैंसिल या रि-शेड्यूल
Air India: टाटा की स्वामित्व वाली एयर इंडिया कंपनी अपने यात्रियों के लिए नये साल के मौके पर खास ऑफर लेकर आयी है. नये ऑफर के तहत अब यात्री बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपनी बुकिंग को रि-शेड्यूल या कैंसिल कर सकते हैं.
Air India: टाटा की स्वामित्व वाली एयर इंडिया कंपनी अपने यात्रियों के लिए नये साल के मौके पर खास ऑफर लेकर आयी है. नये ऑफर के तहत अब यात्री बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपनी बुकिंग को रि-शेड्यूल या कैंसिल कर सकते हैं. हालांकि इस ऑफर के साथ कंपनी ने एक शर्त भी रखी है. कंपनी यह इजाजत उस हालत में देगी जब फ्लाइट के कोहरे के कारण देरी से उड़ान भरने की संभावना बनेगी. एयर इंडिया के एक बयान के मुताबिक इसके लिए यात्रियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा.
यात्रियों को नहीं देना होगा कोई शुल्क
एयर इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक, विमानन कंपनी की ओर से यह ऑफर पिछली सर्दियों में शुरू की गई थी, इस साल भी इसे लागू किया गया है. इस योजना को एयर इंडिया ने फॉग केयर ऑफर नाम दिया है. बीते साल से ही कंपनी की ओर से यह ऑफर दी जा रही है. फॉग के कारण अगर फ्लाइट में देरी होता है तो प्रभावित यात्रियों को सहायता देने के लिए कंपनी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यात्रियों को टिकट रि-शेड्यूल करने की सुविधा देती है.
गौरतलब है कि खराब मौसम के कारण आज यानी बुधवार को दिल्ली हवाईअड्डे से चार उड़ानों को डायवर्ट कर जयपुर भेजा गया. जिन विमानों को जयपुर भेजा गया उनमें स्पाइस जेट एयरलाइन के तीन और एयर इंडिया का एक विमान शामिल है. दरअसल बुधवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाके घने कोहरे की चपेट में आ गये जिसके बाद दृश्यता बहुत कम हो गयी और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मंगलवार को भी घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन प्रभावित हुआ था.