दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एयर इंडिया की उड़ान के दौरान सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया. शंकर मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने 26 नवंबर 2022 को सह-यात्री पर पेशाब कर दिया था. इस मामले में भारी बवाल हुआ था.
पुलिस ने तीन दिन की मांगी थी हिरासत
कोर्ट ने शंकर मिश्रा को पुलिस हिरासत में भेजने से इनकार कर दिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वकील ने बताया, दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया की उड़ान में सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा की तीन दिन की हिरासत का अनुरोध किया था.
पुलिस ने कोर्ट से क्या कहा
पुलिस ने अदालत को बताया कि शंकर मिश्रा से पूछताछ इसलिए जरूरी है, ताकि चालक दल के सदस्य, कैप्टन उसकी पहचान कर सकें. इस पर कोर्ट ने शिकायतकर्ता के वकील से कहा, पुलिस हिरासत का आधार क्या है? सिर्फ इसलिए कि जनता का दबाव है, ऐसा मत करें. कानून का पालन करें.
AI passenger urinating incident of Nov 26 | Delhi's Patiala House Court sends accused Shankar Mishra to 14 days judicial custody pic.twitter.com/7KrXYObI5J
— ANI (@ANI) January 7, 2023
शंकर मिश्रा को कोर्ट ने लगायी फटकार
पटियाला कोर्ट ने आरोपी शंकर मिश्रा को कड़ी फटकार लगायी. कोर्ट ने कहा, शंकार मिश्रा के मोबाइल फोन को ट्रेस किया गया और वह बेंगलुरु में स्थित था. यहां तक कि उनके कार्यस्थल पर भी उनका पता नहीं चल सका. पूरी सामग्री बताती है कि वह जानबूझकर जांच में शामिल नहीं हो रहे थे.