अमेरिका के खराब फ्लाइट सिस्टम पर एयर इंडिया की नजर, जानिए हर दिन कितनी उड़ानें होती हैं संचालित

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कंप्यूटर सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण अमेरिका भर में उड़ानें ठप होने के बाद वह अमेरिकी प्राधिकरण के संपर्क में है. एयर इंडिया ने कहा है कि पूरे घटनाक्रम पर वो नजर बनाए हुए है. बते दें, यह खराबी एफएए के नोटिस टू एयर मिशन प्रणाली में गड़बड़ी के बाद आई.

By Pritish Sahay | January 11, 2023 10:09 PM

अमेरिका में फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) की प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण विमैान सेवा बुरी तरह बाधित हो गई है. खामी को लेकर हजारों यात्री एयरपोर्ट से बिना यात्रा के लौट रहे हैं. वहीं, पूरे प्रकरण पर भारत की एयर इंडिया भी नजर बनाई हुई है. घटना को लेकर एयर इंडिया ने कहा कि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कंप्यूटर सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण अमेरिका में उड़ानें ठप होने के बाद वह अमेरिकी प्राधिकरण के संपर्क में है. बता दें, एयर इंडिया एक सप्ताह में अमेरिका के लिए एक दिन में करीब छह से सात उड़ानें संचालित करती है.

गौरतलब है कि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की प्रणाली में तकनीकी खराबी के बाद आज यानी बुधवार को अमेरिका में सैकड़ों विमानों की आवाजाही ठप हो गई. करीब 400 विमानों की उड़ाने इस खामी के कारण प्रभावित हुई हैं. इस बीच एफएए ने कंप्यूटर प्रणाली में खराबी के बाद विमानन कंपनियों को घरेलू उड़ानों के प्रस्थान को रोकने के लिये कहा. एफएए ने कहा, एफएए अपने नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम को बहाल करने के लिए काम कर रहा है.

राष्ट्रपति जो बाइडन ने ली जानकारी: वहीं, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन में आयी खराब को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी चिंता जाहिर की है. साथ ही, राष्ट्रपति ने डीओटी को खराबी के कारणों की पूरी जांच करने का निर्देश दिया. वहीं, एफएए सिस्टम में खराबी के बारे में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि फिलहाल साइबर हमले का कोई सबूत नहीं है.

Also Read: अमेरिका में नहीं उड़ पाए 400 से अधिक विमान, एयर मिशन सिस्टम फेल

इस कारण आयी खराबी: यह खराबी एफएए के नोटम (नोटिस टू एयर मिशन) प्रणाली में गड़बड़ी के बाद आई. यह प्रणाली देश भर के हवाई अड्डों पर हवाई क्षेत्र के मुद्दों और अन्य सुविधाओं में देरी के बारे में पायलटों और अन्य कर्मियों को सचेत करती है. उड़ानों पर नजर रखने वाली कंपनी फ्लाइटअवेयर के मुताबिक इस खराबी के कारण अमेरिका के भीतर संचालित, अमेरिका में आने वाली या अमेरिका से प्रस्थान करने वाली 1,200 से ज्यादा उड़ान की आवाजाही में देरी हुई है. जबकि 100 से ज्यादा उड़ानों को रद्द किया गया.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version