18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Air pollution in Delhi : दिल्ली में 18 नवंबर तक सभी स्कूल बंद, सरकार ने IMD के अलर्ट का दिया हवाला

शिक्षा विभाग के आदेश में यह भी कहा गया है कि शीतकालीन अवकाश के शेष दिनों को कब शेड्‌यूल किया जाए इसपर फैसला बाद में किया जाएगा. फिलहाल दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है इसलिए स्कूलों को पूरी तरह बंद रखने का आदेश दिया गया है.

Air pollution in Delhi school closed : दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों में सर्दी की छुट्टी पहले देने का आदेश जारी किया है. दिल्ली सरकार ने स्कूल प्रबंधन को यह आदेश दिया है कि वे नौ से 18 नवंबर तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश दें. गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है.


मौसम विभाग ने गंभीर स्थिति की आशंका जताई

शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन जल्दी से जल्दी बच्चों के अभिभावकों को इस बारे में सूचित करें. शिक्षा विभाग के आदेश में यह भी कहा गया है कि शीतकालीन अवकाश के शेष दिनों को कब शेड्‌यूल किया जाए इसपर फैसला बाद में किया जाएगा. फिलहाल दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है इसलिए स्कूलों को पूरी तरह बंद रखने का आदेश दिया गया है. स्कूलों में ना तो बच्चे आएंगे और ना ही शिक्षक.आदेश में इस बात का उल्लेख भी किया गया है कि मौसम विभाग ने यह आशंका जताई है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति और भी बिगड़ सकती है. गौरतलब है कि सर्दी के बढ़ते ही दिल्ली में एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया है जो बहुत ही गंभीर स्थिति का सूचक है.

Also Read: World cup 2023 : करिश्माई पारी के बाद ‘सिक्सर किंग’ बने ग्लेन मैक्सवेल, रोहित शर्मा नंबर दो
स्माॅग टावर कल से करेंगे काम

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज बताया कि उन्होंने दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए कल से ही स्माॅग टाॅवर को पूरी क्षमता के साथ काम करने का आदेश दिया है. साथ ही बायोमास बर्निंग को रोकने के लिए भी कई टीम गठित की गई है. गोपाल राय ने बताया कि प्रदूषण रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जो सुझाव दिए थे, उनपर भी काम हो रहा है और जल्दी ही स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें