Loading election data...

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद, कर्मचारियों को मिला वर्क फ्रॉम होम

Air Pollution: दिल्ली में भीषण वायु प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बड़ा फैसला किया है. केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों को 21 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है. दफ्तरों में भी 50 फीसदी के साथ कर्मचारियों काम करने के लिए कहा है

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2021 11:29 AM

Air Pollution: दिल्ली में भीषण वायु प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बड़ा फैसला किया है. केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों को 21 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है. शिक्षा के ऑनलाइन मोड के जरिए ही फिलहाल पढ़ाई की इजाजत होगी. साथ ही दफ्तरों में भी 50 फीसदी के साथ कर्मचारियों काम करने के लिए कहा है. सरकार ने ये फैसला दिल्ली में खतरनाक स्तर तक बढ़ चुके प्रदूषण के कारण लिया है.

गौरतलब है कि अपने आदेश से पहले आयोग ने दिल्ली एनसीआर में फैसे प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, यूपी और राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक के बाद आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में सभी सार्वजनिक और निजी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को अगले आदेश बोद कर करने को कहा है.

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर बीते कुछ दिनों से गंभीर श्रेणी में ही रह रही है. बीते 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स करीब 200 के आपसाप रह रहा है. मंगलवार को तो यह 396 दर्ज किया गया था. जो बेहर खराब है. दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम में भी वायु की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर थी.

बता दें, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली और आसपास के पड़ोसी राज्यों में प्रदूषण से बचाव के लिए तात्कालिक राहत के उपायों का ऐलान कर दिया है. सभी राज्यों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के बाद स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा दफ्तरों में 50 फीसदी की क्षमता के साथ काम करने को कहा गया है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version