15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायु प्रदूषण बढ़ाता है कोरोना का संक्रमण, मौत का खतरा: अध्ययन

एक नये अध्ययन में पता चला है कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को कड़ाई से लागू किये जाने के बावजूद बेंगलुरु में 2020 के पहले छह महीनों में हुई 6,300 लोगों की मौत वायु प्रदूषण से जुड़ी है

बेंगलुरु : एक नये अध्ययन में पता चला है कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को कड़ाई से लागू किये जाने के बावजूद बेंगलुरु में 2020 के पहले छह महीनों में हुई 6,300 लोगों की मौत वायु प्रदूषण से जुड़ी है. साथ ही इससे शहर की सालाना जीडीपी में 3.7 फीसदी की गिरावट आयी है.

आइक्यूएयर एयरविजुअल और ग्रीनपीस-दक्षिण पूर्वी एशिया के नये ऑनलाइन टूल के अनुसार शोध में सामने आया है कि लंबे समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने से कोविड-19 की चपेट में आने और मौत का खतरा बहुत अधिक है.

दोनों संगठनों ने एक बयान में दावा किया, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्ती से लॉकडाउन लागू किये जाने के बावजूद बेंगलुरु में 2020 की पहली छमाही में अनुमानत 6,300 लोगों की मौत वायु प्रदूषण से जुड़ी है.”

बयान में कहा गया कि यह भी पता चला है कि वायु प्रदूषण ने पिछले छह महीनों में शहर की अर्थव्यवस्था को लगभग 6,973 करोड़ रुपये का झटका दिया है, जो कि बेंगलुरु की कुल वार्षिक जीडीपी के 3.7 फीसदी के बराबर है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें