दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब, मुंबई का भी यही हाल, दिवाली में बढ़ सकता है और प्रदूषण
मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस का कहना है कि दिल्ली में शनिवार को वायु की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. उसपर से पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में किसानों के पराली जलाने की घटना से दिल्ली एनसीआर की हवा और खराब हो गयी है.
सर्दी की दस्तक के साथ वातावरण में ठंड घुलने लगी है. इसी के साथ देश में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है. दिल्ली-मुंबई समेत देश के कई शहरों में प्रदूषण की स्तर खराब श्रेणी का दर्ज किया जा रहा है. यानी इन शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है. उसपर से पंजाब और हरियाणा में किसानों के पराली जलाने की घटना से दिल्ली एनसीआर की हवा और खराब हो गयी है.
मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस का कहना है कि दिल्ली में शनिवार को वायु की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. एयर क्वालिटी इंडेक्स में दिल्ली के आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ दर्ज किया गया. यहां की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गयी है. आज सुबह 7 बजे तक आनंद बिहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 322 दर्ज किया गया. जबकि, आइटीओ 267 एयर क्वालिटी इंडेक्स रहा. जो बेहद खराब श्रेणी का है.
Delhi's overall air quality in 'Very poor' category today, as per System of Air Quality and Weather Forecasting And Research, Ministry of Earth Science pic.twitter.com/cw1bjC9ovJ
— ANI (@ANI) October 30, 2021
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी की दर्ज की गई है. यहां आज सुबह 219 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया है. जबकि, यूपी में भी प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 252 के करीब दर्ज हुआ है.सबसे ज्यादा खराब हालत को राजस्थान के भिवाडी का है. यहां आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 333 दर्ज किया गया है. जो बहुत चिंता की बात हैं.
और गिर सकता है हवा का स्तर: गौरतलब है कि मॉनसून के देर से जाने के कारण पंजाब और हरियाणा के किसानों ने अभी तक पराली नहीं जलाई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये दिवाली के आसपास पराली जलाएंगे. वहीं, दिवाली में पटाखे भी फोड़े जाएंगे. इन सबके कारण प्रदूषण का स्तर और गिरेगा. हालांकि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध है लेकिन आसपास के इलाकों से आनेवाला धुंवा दिल्ली की हवा को और जहरीला बना सकता है.
Posted by: Pritish Sahay