दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही Air Vistara की विमान को इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया. बताया जा रहा है एयर विस्तारा की यूके 781 उड़ान में अचानक तकनीति खराबी आ गयी, जिसके बाद उसे आपात स्थिति में उतारा गया.
हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने के कारण एयर विस्तारा की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
डीजीसीए ने बताया, दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही एयर विस्तारा की यूके 781 उड़ान में हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गयी. जिसके बाद पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई.
सभी यात्री सुरक्षित
डीजीसीए ने बताया, एयर विस्तारा में आयी तकनीकी खराबी के बाद उसे सुरक्षित लैंडिंग कराया गया. फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. सभी को लैंडिंग के बाद सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया.
#UPDATE | After a full emergency was declared due to hydraulic failure, Air Vistara flight UK 781 operating from Delhi to Bhubaneswar landed safely in Delhi. All passengers are safe: DGCA
— ANI (@ANI) January 9, 2023