कोरोना वारस को लेकर देश भर में लागू दो महीने के लॉकडाउन के बाद आज से घरेलू विमान सेवायें देश में शुरू हो गयी है. पर इस बीच खबर यह भी है कि देश के कुछ राज्यों ने अपने राज्य में विमान सेवा शुरू करने से मना कर दिया है. महाराष्ट्र, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल फिलहाल अपने राज्यों में हवाई सेवा बहाल नहीं करेंगी. इन सभी राज्यों में गैर भाजपा सरकार है. हालांकि बहुत बात-चीत के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई एयरपोर्ट से दिन भर में सिर्फ 50 विमानों के उड़ान भरने की सहमति दी है. जो मुंबई एयरपोर्ट के ट्रैफिक का एक चौथाई से भी कम है. महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले को देखते हुए एयर इंडिया ने दिल्ली मुंबई के लिए बड़े एयरक्राप्ट का इस्तेमाल करने की बात कही कै ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को हवाई सुविधा दी जा सके.
पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि कोलकाता और बागडोगरा एयरपोर्ट से 28 मई से हवाई सेवा शुरू की जायेगी. लेकिन विमानों की संख्या बहुत कम होगी. फिलहाल अम्फान साइक्लोन के कारण एयरपोर्ट में जो नुकसान हुआ है, उसे सुधारा जा रहा है. विशाखापत्नम और विजयवाड़ा से 26 मई को हवाई सेवा शुरू होगी. हैदराबाद और चेन्नई ने भी उड़ानों की संख्या में कमी करने का फैसला किया है.
देश में हर सप्ताह 8216 विमान उड़ान भरती है. 1170 उड़ान रोज होती है. जबकि आज से संशोधित उड़ान शुरु होने पर महज 600 विमान ही उड़ान भर सकेंगे. इसके कारण हजारों यात्री इपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पायेंगे. जिन यात्रियों की फ्लाइट कैंसिल हुई है उन्हें उनकी बारी का इंतजार करना होगा. केंद्र सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक देश में अपने गंत्वय स्थान पर पहुंचने के बाद यात्रियों को खुद से 14 दिनों तक अपने स्वाथ्य की जांच करनी होगी. हालांकि राज्यों को अधिकार दिया गया है कि वो अपने राज्य में पहुंचने वाले यात्रियों को क्वारेंटिन कर सकते हैं. इसलिए अब देश के दूसरे राज्यों में जाना भी विदेश जाने की तरह होगा, क्योंकि अब जांच कि नियम भी बदल गये हैं.