NCP छिनने पर बोलीं सुप्रिया सुले- हम चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती
NCP के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अजीत पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने पर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, जो शिवसेना के साथ उन्होंने किया वही हमारे साथ किया. इस पार्टी का संस्थापक सदस्य एवं संस्थापक नेता एक ही व्यक्ति रहे हैं और वह शरद पवार हैं.
निर्वाचन आयोग से तगड़ा झटका लगने के बाद शरद पवार गुट ने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर ली है. NCP के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अजीत पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने पर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, जो शिवसेना के साथ उन्होंने किया वही हमारे साथ किया. इस पार्टी का संस्थापक सदस्य एवं संस्थापक नेता एक ही व्यक्ति रहे हैं और वह शरद पवार हैं. माहौल कुछ और है, देश में ‘अदृश्य शक्ति’ है जो यह सब कर रही है. हम सुप्रीम कोर्ट जरूर जाएंगे. इधर अजीत पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद NCP कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.
#WATCH | Delhi | On Ajit Pawar getting the NCP name and symbol, Sharad Pawar's daughter and MP Supriya Sule says, "…I think what happened with Shiv Sena is what is happening with us today. So, this is not a new order. Just the names have been changed but the content is the… pic.twitter.com/fGq8I0AgpW
— ANI (@ANI) February 6, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था भले ही विधायक पाला बदल लें, पार्टी ऐसा नहीं करती: जयंत पाटिल
एनसीपी (शरद पवार) गुट की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा, हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे क्योंकि हमारी आखिरी उम्मीद वही है. हम उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट निर्वाचन आयोग के फैसले पर रोक लगाएगा. हमें शरद पवार के पीछे मजबूती से खड़ा रहना है. पार्टी कार्यकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि एनसीपी की स्थापना शरद पवार ने की थी, उन्होंने इसे जमीनी स्तर पर बढ़ाया और राजनीतिक करियर में आगे बढ़ने में कई नेताओं की मदद की. उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने अतीत में कहा था कि भले ही विधायक पाला बदल लें, लेकिन पार्टी ऐसा नहीं करती. इसके बावजूद, निर्वाचन आयोग ने निर्वाचित प्रतिनिधियों और उनके झुकाव के आधार पर निर्णय दिया है.
अजित पवार का गुट ही असली NCP है : चुनाव आयोग
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि अजित पवार गुट ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) है. आयोग ने अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह को NCP का चुनाव चिह्न ‘दीवार घड़ी’ आवंटित किया. आयोग ने आगामी राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष छूट देते हुए शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट को अपने राजनीतिक दल के लिए एक नाम का दावा करने और तीन प्राथमिकताएं देने के लिए बुधवार दोपहर तक का समय दिया है.
शरद पवार गुट से बगावत कर अजित पवार ने शिंदे सरकार को किया सपोर्ट, बने उपमुख्यमंत्री
मालूम हो अजित पवार पिछले साल जुलाई में एनसीपी के अधिकांश विधायकों के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली भाजपा-शिवसेना सरकार का समर्थन किया था.