Watch Video : मुझे वोट दिया, इसका मतलब यह नहीं है कि मेरे मालिक बन गए, देखें अजित पवार का वायरल वीडियो
Watch Video : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि आपने मुझे वोट दिया, इसका मतलब यह नहीं है कि मेरे मालिक बन गए.
Watch Video : महाराष्ट्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार नजर आ रहे हैं. बारामती के इस वीडियो को यूजर शेयर करके लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में अजित पवार बोलते दिख रहे हैं कि सिर्फ इसलिए कि आपने मुझे वोट दिया, इसका मतलब यह नहीं है कि आप मेरे मालिक या बॉस बन गए हैं. क्या आपने मुझे अब मजदूर बना दिया है? देखें वायरल वीडियो
अजित पवार ने पिछले दिनों बारामती के दौरे के दौरान यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि मतदाता सिर्फ़ इसलिए उनके ‘बॉस’ नहीं हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें चुना है. पवार ने यह बयान अपने भाषण के दौरान ज्ञापन लेते वक्त दिया. भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”सिर्फ इसलिए कि आपने मुझे वोट दिया, इसका मतलब यह नहीं है कि आप मेरे बॉस या मालिक बन चुके हो. क्या आपने मुझे अब खेतिहर मज़दूर बना दिया है?”
ये भी पढ़ें : Maharashtra Election Result : चाचा शरद को अजित पवार ने धोया! जानें किसे मिली कितनी सीट
अजित पवार ने छोड़ा था चाचा शरद का साथ
अजित पवार जुलाई 2023 में अविभाजित एनसीपी से अलग हो गए थे. वे एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न भी हासिल कर लिया.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट क्या था?
लोकसभा चुनाव में अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के चार में से तीन सीट पर हारने के बाद से उनके खेमे में हलचल मची हुई थी. इसके बाद राज्य में विधानसभा चुनाव हुए. विधानसभा चुनाव में महायुति ने फिर से सरकार बनाई. चुनाव में बीजेपी ने 132, शिवसेना ( एकनाथ शिंदे) ने 57 और NCP (अजित पवार) ने 41 सीटे पर जीत दर्ज की. जबकि, कांग्रेस के नेतृत्व गठबंधन 46 सीटों पर सिमट गया. शिवसेना (उद्धव) 20, कांग्रेस 16 और NCP (शरद पवार) के हिस्से 10 सीटें ही आ सकी. सपा ने 2 सीटें जीती, वहीं 10 सीटें अन्य के खाते में गईं.
ये भी पढ़ें : Look Back 2024 : लोकसभा में पस्त, विधानसभा चुनाव में मस्त, आखिर महाराष्ट्र में 5 महीने में ऐसा क्या किया महायुति ने