अजित पवार बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री? ‘सामना’ के दावे के बाद राजनीति तेज

शिवसेना (यूबीटी) ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में दावा किया गया अजित पवार का यह कदम असल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए खतरनाक है. जानें महाराष्ट्र में क्यों फिर हो गयी है राजनीति तेज

By Amitabh Kumar | July 3, 2023 12:14 PM

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने सोमवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जगह ले लेंगे. इसके बाद से राजनीतिक बयानों का दौर जारी है. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा है कि 2024 चुनाव होने तक हमारी सरकार रहेगी और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री रहेंगे. अभी देश में 16 विपक्षी पार्टी एकट्ठा हो रही है, उनकी दशा क्या है? सभी मिल कर लोकसभा की 60 सीट भी नहीं ला पाएंगे.

इधर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमने एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के साथ सरकार बनायी है. हम एनसीपी हैं. हम अभी तय करेंगे कि मुझे दिल्ली जाना है या नहीं… हमने दिल्ली के बारे में कोई चर्चा नहीं की है, हमने केवल महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाने के बारे में चर्चा की है. वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे. 16 विधायक के डिस्क्वालिफाई होने का विषय नहीं आता है. संजय राउत के बयान में तथ्य नहीं है.

Also Read: Maharashtra Politics: अजित पवार समेत 8 अन्य के खिलाफ NCP ने दायर की अयोग्यता याचिका
मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में क्या कहा गया

शिवसेना (यूबीटी) ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में महाराष्ट्र की राजनीति का जिक्र किया. संपादकीय में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा ने केवल महाराष्ट्र की नहीं बल्कि देश की राजनीति को ‘‘कुचला’’ है. अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने का रिकॉर्ड बनाया है. इस बार यह ‘सौदा’ बड़ा है. पवार वहां उपमुख्यमंत्री पद के लिए नहीं गये हैं. मराठी दैनिक पत्र में दावा किया गया अजित पवार का यह कदम असल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए खतरनाक है.


कांग्रेस की प्रतिक्रिया

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में एनसीपी पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया था और अब हमने यह नाटक देखा. यह स्पष्ट रूप से ईडी और उनकी एजेंसियों का प्रायोजित खेल है. इसका महाविकास अघाड़ी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हम भाजपा के खिलाफ और मजबूती से लड़ेंगे.


अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली

आपको बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं को भी मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी है. इसे विपक्षी एकता पर जोट बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version