Anil Antony Joining BJP: बेटे अनिल के भाजपा में शामिल होने से एके एंटनी दुखी, कहा- फैसले से मैं आहत
अपने बेटे अनिल एंटोनी के भाजपा में शामिल होने पर एके एंटनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अनिल के भाजपा में शामिल होने के फैसले ने मुझे आहत किया है. यह बहुत ही गलत फैसला है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल हो गये हैं. अनिल ने पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, राज्यसभा सदस्य व भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इधर बेटे के भाजपा में शामिल होने पर पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने दुख जताया है. अनिल ने इसी साल जनवरी महीने में कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.
बेटे अनिल के भाजपा में शामिल होने से एके एंटनी दुखी, कहा- फैसले से मैं आहत
अपने बेटे अनिल एंटोनी के भाजपा में शामिल होने पर एके एंटनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अनिल के भाजपा में शामिल होने के फैसले ने मुझे आहत किया है. यह बहुत ही गलत फैसला है. भारत का आधार एकता और धार्मिक सद्भाव है. 2014 के बाद, जब से मोदी सरकार सत्ता में आई, वे व्यवस्थित रूप से विविधता और धर्मनिरपेक्षता को कमजोर कर रहे हैं. भाजपा देश के संवैधानिक मूल्यों को नष्ट कर रहे हैं.
भाजपा में शामिल होकर अनिल एंटनी ने ‘मौंडी बृहस्पतिवार’ को पिता को दिया धोखा : कांग्रेस
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिये अनिल के एंटनी को आड़े हाथों लेते हुये कांग्रेस ने उनकी आलोचना की और कहा कि उन्होंने ‘मौंडी बृहस्पतिवार’ के दिन अपने पिता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के साथ विश्वासघात किया है.
Also Read: एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का किया था विरोध
#WATCH | "Anil’s decision to join BJP has hurt me. It is a very wrong decision. India’s base is unity and religious harmony. After 2014, Modi govt came to power, they’re systematically diluting diversity and secularism….": AK Antony on his son Anil Antony joining BJP pic.twitter.com/6Gg03qvZY0
— ANI (@ANI) April 6, 2023
अनिल के भाजपा में जाने से कांग्रेस के लिए चिंता की कोई बात नहीं
केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन ने कहा कि अनिल को पार्टी में कोई जिम्मेदारी नहीं दी गयी थी और इसलिये उन्होंने भाजपा का दामन थामा है और यह कांग्रेस के लिये चिंता का विषय नहीं है. उन्होंने कहा, आज (मौंडी बृहस्पतिवार) जूडस (इस्कैरियट) का दिन है जिसने 30 चांदी के सिक्कों के लिए यीशु मसीह को धोखा दिया. उस दिन ऐसी कई चीजें हुई होंगी. इसे (अनिल के भाजपा में शामिल होने को) भी एक ऐसी ही घटना के रूप में देखा जाना चाहिए.
इसी साल जनवरी में अनिल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
अनिल एंटनी ने इसी साल जनवरी में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने गुजरात में 2002 में हुए दंगों पर आधारित ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के वृत्तचित्र को भारतीय संस्थानों के विचारों से अधिक महत्व दिए जाने को खतरनाक चलन बताते हुए कहा था कि इससे देश की संप्रभुता प्रभावित होगी. इस प्रतिक्रिया के बाद उन्हें कांग्रेस के भीतर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद उन्होंने पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.