13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akasa Air Flight: पक्षी की चपेट में आयी Akasa Air की फ्लाइट, लैंडिंग के बाद विमान में दिखा डैमेज

Akasa Air Flight: DGCA ने कहा कि आज यानि गुरुवार को, अकासा B-737-8 (Max) विमान VT-YAF ऑपरेटिंग फ्लाइट QP-1333 (अहमदाबाद-दिल्ली) ने 1900 फीट की चढ़ाई के दौरान एक पक्षी की हड़ताल का अनुभव किया. लैंडिंग के बाद दिल्ली में, रेडोम क्षति देखी गई.

Akasa Air Flight: अहमदाबाद से दिल्ली जा रहा अकासा एयर का विमान गुरुवार सुबह एक पक्षी की चपेट में आ गया. हाल ही में लॉन्च की गई बजट एयरलाइन अकासा एयर द्वारा संचालित बोइंग 737 मैक्स 8 विमान को 1900 फीट पर पक्षी के टकराने के कारण रेडोम क्षति हो गयी. दिल्ली में लैंड होने के बाद जब विमान की जांच की गयी तो उसमें क्षति देखी गयी. जानकारी हो कि अकासा की पहली व्यावसायिक उड़ान अगस्त में शुरू हुई थी.

पक्षी की चपेट में आने वाले विमान का नाम QP-1333

DGCA ने कहा कि आज यानि गुरुवार को, अकासा B-737-8 (Max) विमान VT-YAF ऑपरेटिंग फ्लाइट QP-1333 (अहमदाबाद-दिल्ली) ने 1900 फीट की चढ़ाई के दौरान एक पक्षी की हड़ताल का अनुभव किया. लैंडिंग के बाद दिल्ली में, रेडोम क्षति देखी गई. विमान को दिल्ली में एओजी (जमीन पर विमान) घोषित किया गया.”

Also Read: ‘PM मोदी ने दिवाली का तोहफा भेजा’, जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, जानें क्यों?

विमान सभी यात्रियों को लेकर सुरक्षित उतार दिया गया

अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा, “27 अक्टूबर को अहमदाबाद से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली अकासा एयर की उड़ान क्यूपी 1333 एक पक्षी की चपेट में आ गई. विमान सुरक्षित उतर गया और सभी यात्रियों को उतार दिया गया. परिणामस्वरूप, विमान को विस्तृत निरीक्षण के लिए तैनात किया गया है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें