Jammu Bus Accident: अखनूर बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई, 60 घायल, पीएम ने की मुआवजे की घोषणा

Jammu Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में गुरुवार को श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. जिसमें 22 यात्रियों की मौत हो गयी. जबकि 60 घायल हो गये.

By ArbindKumar Mishra | May 30, 2024 8:28 PM

Jammu Bus Accident: जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने बताया, अखनूर बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. 60 लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है.

राष्ट्रपति और पीएम मोदी जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

बस दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. राष्ट्रपति ने दुख जताते हुए लिखा, जम्मू के निकट अखनूर में हुई बस दुर्घटना में लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं दुखी हूं, जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. पीएमओ ने एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा, अखनूर में बस दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.

जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल ने भी जताया दुख

जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने इस घटना में लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया. इसके साथ ही एलजी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जम्मू के अखनूर में हुई बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पांच-पांच लाख रुपये तथा घायलों को 50,000-50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. सिन्हा ने अपने संदेश में कहा, अखनूर में हुई बस दुर्घटना हृदय विदारक है. मैं इस दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे शोकाकुल परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

150 फुट गहरी खाई में गिरी बस

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के चौकी चोरा क्षेत्र के टुंगी मोड़ पर हुई. उन्होंने बताया कि बस करीब 150 फुट गहरी खाई में गिर गई. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना दोपहर 12 बजकर 35 मिनट की है. उन्होंने बताया कि पंजीकरण नंबर यूपी81सीटी-4058 वाली बस के खाई में गिरने से अबतक 22 यात्रियों की मौत हो गई और 60 घायल हो गये. बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी जा रही थी.

कैसे हुआ हादसा

अखनूर के अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों में से एक अमर चंद ने कहा, एक कार विपरीत दिशा से आ रही थी. चालक बस को एक तीखे मोड़ से निकाल रहा था, लेकिन वह विफल रहा, जिसके चलते वाहन खाई में गिर गया. घटना में घायल हुए लोगों ने बताया कि वे शिवखोड़ी की तीर्थयात्रा के लिए आए थे.

Also Read: Jammu Road Accident Today: हाथरस प्रशासन की टीम जाएगी जम्मू, हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया

Next Article

Exit mobile version